हरियाणा

haryana

"कांग्रेस में जूतम पैजार, कोई इधर खींचता है, कोई उधर खींचता है, कई नेता अभी बदलेंगे पाला" - Manohar lal khattar on Congress

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 7, 2024, 4:53 PM IST

Manohar Lal Khattar on Haryana Congress Loksabha Candidates 2024 : हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. खट्टर ने कहा है कि बीजेपी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद से कांग्रेस में घबराहट है और कांग्रेस के कई नेता लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है. साथ ही उन्होंने संकेत देते हुए कहा है कि अभी कई नेता पाला बदलने वाले हैं.

Manohar Lal Khattar on Haryana Congress Loksabha Candidates 2024 in Rohtak
"कांग्रेस में जूतम पैजार, कोई इधर खींचता है, कोई उधर खींचता है"

"कांग्रेस पार्टी में जूतम पैजार"

रोहतक : हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने अभी तक हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों के ऐलान ना करने को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया है. मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि जब से बीजेपी ने हरियाणा के लिए 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, तब से कांग्रेस में घबराहट है और कांग्रेस के कई नेता लोकसभा चुनाव तक लड़ने के लिए तैयार नहीं है. यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी अभी तक हरियाणा के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान तक नहीं कर सकी है.

"कांग्रेस पार्टी में जूतम पैजार"

रोहतक में बीजेपी ऑफिस पहुंचे मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जूतम पैजार हो रही है. कोई इधर खींचता है तो कोई उधर खींचता है. हालात ये है कि बीजेपी के उम्मीदवारों के नामों के ऐलान के बाद अगर किसी नेता के गले में लोकसभा चुनाव का हार डालना चाहते हैं तो वो उसे स्वीकार करने के लिए ही तैयार ही नहीं है. कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि कोई यहां से चुनाव नहीं लड़ेगा, कोई वहां से चुनाव नहीं लड़ेगा. कई नेता तो ऐसे हैं जिन्होंने सोच लिया है कि चाहे कुछ भी हो, चुनाव लड़ेंगे ही नहीं.

ये भी पढ़ें :करनाल में कई दिग्गज हारे, सुषमा स्वराज ने छोड़ दिया हरियाणा, मनोहर लाल के लिए ये बड़ी चुनौती

कांग्रेस के कई और नेता पाला बदलेंगे ?

जब मनोहर लाल खट्टर से पूछा गया कि कांग्रेस के कई बड़े नेता तो बीजेपी में शामिल हो गए हैं तो उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आने वाले वक्त में और भी जल्द बीजेपी में आने वाले हैं. इस बयान से साफ है कि कांग्रेस में अभी और टूट-फूट हो सकती है और नवीन जिंदल की तरह कांग्रेस के कई नेता पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अब कई लोग वहां ऐसे हैं, जिन्हें पता है कि बीजेपी में फिलहाल उनके लिए चुनाव लड़ने का कोई स्कोप नहीं है, इसके बावजूद वे यहां आने चाहते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वे यहां आएंगे तो कांग्रेस में चुनाव लड़ने से बच जाएंगे. उन्होंने कांग्रेस के मैनिफेस्टो के सवाल पर बोलते हुए कहा कि मैनिफेस्टो का महत्व तब होता, जब उनका यहां कोई उम्मीदवार मैदान में होता, अभी तो उम्मीदवार ही मैदान में नहीं है तो ऐसे में मैनिफेस्टो का क्या महत्व है.

ये भी पढ़ें :करनाल से हुड्डा परिवार पर मनोहर लाल का वार, बोले- दोनों को सता रहा है हारने का डर
ये भी पढ़ें :कांग्रेस ने तैयार की हरियाणा उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन नाम शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details