उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ताजमहल पर लहराया मलेशिया का झंडा, वीडियो वायरल होने पर ASI ने मांगी सीआईएसएफ से रिपोर्ट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 1:38 PM IST

Malaysian Flag Hoisted on Taj Mahal: बड़ा सवाल, जब ताजमहल में किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं किया जा सकता है, प्रचार से संबंधी कपड़ा, पोस्टर या बैनर प्रतिबंधित है, तो कैसे मलेशिया का झंडा अंदर गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

ताजमहल पर मलेशिया का झंडा लहराने का वायरल वीडियो.

आगरा: मोहब्बत की निशानी ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है. कुछ पर्यटक ताजमहल परिसर में मलेशिया का झंडा लेकर पहुंच गए. इतना ही नहीं, पर्यटकों ने झंडे के साथ फोटो भी खिंचवाए. जिसका वीडियो वायरल होने से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे सीआईएसएफ के साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में खलबली मच गई है.

ताजमहल परिसर में मलेशिया का झंडा लहराने के वायरल वीडियो को लेकर एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि इससे पहले भी ताजमहल में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे़ हुए हैं.

ताजमहल में गुरुवार सुबह करीब नौ बजे मलेशिया के पर्यटकों का एक दल पहुंचा. पर्यटक दल में 8 से 10 महिलाएं थीं. ताजमहल में उन्होंने फोटोग्राफी कराई, वीडियो बनाए. जब पर्यटक दल की महिलाएं वीडियो प्लेटफार्म से सेंट्रल टैंक के पास पहुंचीं तो वहां पर उन्होंने अपने देश के झंडे के साथ फोटो खिंचवाई.

जिसमें उन्होंने अपने देश के झंडे को हवा में लहराया और वीडियो बनाया. ये सब चलता रहा मगर, सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान और एएसआई के कर्मचारियों ने उन्हें नहीं टोका. पर्यटक उनका वीडियो बनाने लगे. ऐसे में किसी टूरिस्ट गाइड ने पर्यटक दल की ओर से झंडा लहराने का वीडियो बनाया. उन्हें ऐसा करने से रोका. इसके बाद उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

ताजमहल में किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं किया जा सकता है. किसी भी तरह के प्रचार से संबंधी कपड़ा, पोस्टर या बैनर भी प्रतिबंधित है. सिर्फ धार्मिक वक्तव्य लिखे कपड़े पहनकर ही लोग जा सकते हैं. बिना अनुमति के कोई कार्य ताजमहल में नहीं हो सकते हैं.

जब कोई पर्यटक एंट्री के लिए ताजमहल के गेट पर पहुंचता है तो उनके बैग के साथ ही कपड़ों की भी तलाशी ली जाती है. ऐसे में पर्यटक अपने साथ झंडा ले गए. मगर, एंट्री गेट पर तलाशी लेने वाले सीआईएसएफ के जवानों को इसकी जानकारी तक नहीं हुई.

इससे साफ है कि पर्यटकों की तलाशी में लापरवाही बरती जा रही है. सोशल मीडिया पर जब मलेशिया का झंडा ताजमहल में लहराने का वीडियो वायरल हुआ तो एएसआई ने सीआईएसएफ से रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढ़ेंः आगरा में बंदर बना हत्यारा; हमला करके महिला को छत से गिराया, मौके पर ही मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details