उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

माफिया अतीक अहमद के बेटे फर्स्ट क्लास पास हुए; पुलिस ने अपनी सुरक्षा में दिलाई थी परीक्षा - ICSE Board Result 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 5:44 PM IST

Updated : May 6, 2024, 5:56 PM IST

माफिया अतीक अहमद के दो बेटों ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की है. एक ने 80 तो दूसरे 68 फीसदी अंक हासिल किए हैं.

अतीक अहमद का बेटा अहजम.
अतीक अहमद का बेटा अहजम. (फोटो-प्रयागराज पुलिस)

प्रयागराजःबाहुबली माफिया अतीक अहमद दो बेटे आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास हुए हैं. अतीक के तीसरे नंबर के बेटे एहजम अहमद को 12वीं 80.5 फीसदी अंक मिला है. जबकि चौथे बेटे अबना ने दसवीं में 68.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. दोनों इस समय बड़ी बुआ के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.

बड़ी बुआ के घर पर रहे हैं दोनोंःगौरतलब है कि प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल समेत ट्रिपल मर्डर की घटना हुई थी. जिसमें बाहुबली अतीक अहमद के चौथे और पांचवें नंबर के बेटे को मार्च 2023 से राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में भेज दिया गया था. जहां पर अक्टूबर 2023 तक वो बाल संरक्षण गृह में ही रहकर ही पढ़ाई कर रहे थे. जिसके बाद अक्टूबर में अहजम और अबान अहमद को पुलिस की तरफ से उनकी बड़ी बुआ परवीन को सौंप दिया गया था. जिसके बाद से वो दोनों परिवार वालों की देखरेख में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.

सेंट जोसेफ़ कॉलेज के छात्र हैं दोनोंःबता दें कि अतीक अहमद के चौथे और पांचवें नंबर के दोनों बेटे सिविल लाइंस स्थित शहर के सबसे नामी स्कूल सेंट जोसेफ के छात्र हैं. पिछले साल जब उमेश पाल मर्डर केस से लेकर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की हत्या की गयी थी. तब माफिया दोनों छोटे बेटे अहजम अहमद और पांचवें नाबालिग बेटे सिविल लाइंस के सेंटजोसेफ कॉलेज में 9वीं और 11वीं के छात्र थे और उनकी परीक्षा भी चल रही थी. जिसके बाद दोनों प्रमोट होकर 10वीं और 12वीं में पहुंच गए थे. दोनों सेंटजोसेफ कॉलेज के छात्र के रूप में ही रजिस्टर्ड थे. इस बार दोनों बोर्ड की परीक्षा देने के लिए पुलिस की सुरक्षा में कॉलेज तक आते जाते थे. सोमवार को परीक्षा का परिणाम आया तो माफिया अतीक अहमद के दोनों फर्स्ट क्लास में पास हो गए. सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार ने बताया कि अतीक अहमद का 12वीं में पढ़ने वाला बेटा अहजम 80.5% पाकर पास हुआ है. जबकि 10वीं में पढ़ने वाला नाबालिग बेटा अबान 68.5 % अंक पाकर पास हुआ है.

इसे भी पढ़ें-आईएससी में यूपी में 97.94 और आईसीएसई में 99.14 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

Last Updated : May 6, 2024, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details