दिल्ली

delhi

कौन हैं BJP के सबसे अमीर कैंडिडेट ? दादा के नाम पर है जिले का नाम, जानें कितनी है संपत्ति? - Konda Vishweshwar Reddy

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 12:56 PM IST

Updated : May 10, 2024, 1:04 PM IST

Who Is Konda Vishweshwar Reddy: कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी बीजेपी के टिकट पर तेलंगाना की चेवेल्ला सीट से मैदान में हैं. रेड्डी बीजेपी के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का नाम उनके दादा कोंडा वेंकट रंगा रेड्डी के नाम पर ही रखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए अब तक तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है, जबकि चौथे चरण के लिए 13 मई को 96 सीट पर वोटिंग होगी. चौथे फेज में तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. तेलंगाना में इस बार कई हाई प्रोफाइल चेहरे की साख दांव पर लगी है. इनमें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और माधवी लता का नाम शामिल है. इसके अलावा कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

तेलंगाना में इस बार 525 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से सबसे ज्यादा संपत्ति अमीर कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी के पास है. उनके पास करीब 4,568 करोड़ की पारिवारिक संपत्ति है. वह बीजेपी के टिकट पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे धनी उम्मीदवार भी हैं. अमेरिका से लौटे उद्यमी रेड्डी ने 2014 में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के टिकट पर चेवेल्ला लोकसभा सीट जीती थी.

2019 में कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव
इसके बाद 2019 में वह कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन हार गए. रेड्डी एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें बीजेपी ने चेवेल्ला सीट से टिकट दिया है. वह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. बता दें कि 64 साल रेड्डी संयुक्त राज्य अमेरिका से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. वह तेलंगाना के एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं.

हाई कोर्ट के जज थे पिता
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का नाम उनके दादा कोंडा वेंकट रंगा रेड्डी के नाम पर ही रखा गया है, जो आंध्र प्रदेश के पहले उपमुख्यमंत्री थे. उनके पिता कोंडा माधव रेड्डी आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य जस्टिस थे.

कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी का विवाह अपोलो अस्पताल के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ प्रताप सी रेड्डी की बेटी संगीता रेड्डी से हुआ है. रेड्डी के चुनावी हलफनामे के अनुसार संगीता के पास 3,208 करोड़ की पारिवारिक संपत्ति है.

किनसे होगा मुकाबला?
बता दें कि चेवेल्ला में रेड्डी का मुकाबला कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जी रंजीत रेड्डी से होगा, जिनके पास 435 करोड़ रुपये की संपत्ति है. बीआरएस ने यहां से कासनी ज्ञानेश्वर मुदिराज को अपना कैंडिडेट चुना है, जिनके संपत्ति कुल 228 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव चौथा चरण: अखिलेश से यूसुफ पठान तक, इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर, जानें प्रमुख सीटों के समीकरण

Last Updated : May 10, 2024, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details