मध्य प्रदेश

madhya pradesh

एमपी में लोकसभा की खजुराहो सीट सपा के हवाले, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस के साथ फैसला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 8:57 PM IST

Congress SP Election Alliance : लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस और सपा में बात बन गई है. यूपी से सटी एमपी की खजुराहो लोकसभा सीट पर सपा अपना कैंडिडेट उतारेगी.

congress sp election alliance
लोकसभा चुनाव के लिए एमपी में सीट शेयरिंग

भोपाल।यूपी से सटी लोकसभा सीट पर अब सपा अपना कैंडिडेट उतारेगी. इंडिया गठबंधन में ये करार हुआ है कि अखिलेश यादव की पार्टी सपा अब मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस और सपा में बात बन गई है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की संसदीय सीट पर अखिलेश अपना कैंडिडेट उतारेंगे. कांग्रेस प्रदेश में 28 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

खजुराहो सीट से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हैं सांसद

एमपी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो सीट से वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं. इसी सीट पर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपना प्रत्याशी उतारेंगे.सपा का सीधा मुकाबला भाजपा से होगा.

यूपी में कांग्रेस को 17 सीट का ऑफर

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, महाराजगंज, देवरिया, और बांसगांव सीट मिली हैं. इनके अलावा सीतापुर, अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, बाराबंकी, फतेहपुर सिकरी, सहारनपुर, मथुरा सीट भी कांग्रेस के खाते में आई हैं. मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक सीट कांग्रेस देने जा रही है. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि हमने कांग्रेस को 17 सीट ऑफर की हैं. अभी तक कांग्रेस से कोई जवाब नहीं आया.

विधानसभा में सपा और कांग्रेस में नहीं बनी थी बात

एमपी के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का टूटा गठबंधन अब फिर एक होते नजर आ रहा है. विधानसभा चुनावों में सपा 6 प्रत्याशी उतारना चाहती थी लेकिन फिर कमलनाथ और अखिलेश के बीच बात नहीं बनी थी जिसकी नाराजगी अखिलेश ने जाहिर भी की थी. सपा ने एमपी में 45 उम्मीदवार विधानसभा में उतारे लेकिन एक को भी जीत नहीं मिली थी.दरअसल समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कांग्रेस से 6 ऐसी सीटें मांगी थीं जिन पर पार्टी विनिंग रही या दूसरे नंबर पर रही थी.

ये भी पढ़ें:

सपा का एमपी में हो गया था सूपड़ा साफ

एमपी के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया था. सपा ने 45 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन यहां पर अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. चुनाव नतीजों के बाद सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा था कि वो निराश नहीं हैं. उनका कहना था कि आगामी लोकसभा चुनाव में नतीजे अलग होंगे. विपक्षी दलों को भाजपा जैसी बड़ी पार्टी से लड़ने के लिए काफी तैयारी करनी होगी.
बीजेपी ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है. सपा इस चुनाव में एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हो सकी. अखिलेश ने पार्टी के लिए कई रैलियां और रोड शो किए थे और खासतौर से यूपी से सटे इलाकों में काफी रैलियां की थीं.

Last Updated : Feb 21, 2024, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details