उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तेंदुए के हमले का LIVE VIDEO; सिद्धार्थनगर के गांव में घुसा तेंदुआ, 7 लोगों को किया घायल - Leopard Attack Live Video

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 3:52 PM IST

Leopard Attacked Siddharthnagar Villagers: पहले शोर हुआ कि चीता गांव में आ गया है. बाद में वन विभाग की टीम ने तेदुंए के रूप में पुष्टि की. जंगली जानवर के आने से गांव में दहशत बनी हुई है. तेंदुए के आतंक का आलम ये है कि ग्रामीण लाठी-डंडे उसको पीटते रहे और वह भी हमला करता रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

सिद्धार्थनगर के गांव से तेंदुए के हमले का लाइव वीडियो.

सिद्धार्थनगर: Leopard Attack Live Video: सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थानांतर्गत हटवा गांव में सोमवार की सुबह एक तेंदुआ घुस आया. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. एक के बाद सात लोगों पर तेंदुए ने हमला करके उन्हें घायल कर दिया.

पहले शोर हुआ कि चीता गांव में आ गया है. बाद में वन विभाग की टीम ने तेदुंए के रूप में पुष्टि की. जंगली जानवर के आने से गांव में दहशत बनी हुई है. तेंदुए के आतंक का आलम ये है कि ग्रामीण लाठी-डंडे उसको पीटते रहे और वह भी हमला करता रहा.

जानकारी मिलते ही डीएफओ सिद्धार्थनगर मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जाता है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए बलरामपुर से जाल मंगाया गया है. तेंदुए के हमले में घायल पांच लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि सोमवार की सुबह में गांव के दक्षिण से तेंदुआ घुसा था. वहीं के निवासी 80 वर्षीय उदयराज अपने घर के बरामदे में बैठे थे. तभी तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर तेंदुआ भागने लगा. इस बीच रास्ते में सोनू, शरीफ, तौकीर, समीर पर भी हमला कर दिया. इसमें ये सभी घायल हो गए.

इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दो से तीन लोगों को हल्की चोटें आईं, जो निजी चिकित्सक के यहां चले गए. दहशत के बीच कुछ युवक लाठी-डंडे के साथ मौके पर पहुंचे. इन पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया. युवक लाठी-डंडे से उसे पीटने लगे, उसको हल्की चोटें आईं, पर वह फिर भी भाग कर वहीं एक घर के बरामदे में जा बैठा.

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि फोर्स गांव में भेज दी गई है. वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में लगी है. तेंदुए को पकड़ने के लिए बलरामपुर से जाल मंगाया गया है.

ये भी पढ़ेंः तेंदुए के हमले का LIVE VIDEO.; 6 किसान गंभीर रूप से घायल, दहशत में ग्रामीण घर से नहीं निकल रहे

ABOUT THE AUTHOR

...view details