झारखंड

jharkhand

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का रांची में चांदी के मुकुट से स्वागत, कहा- तीसरी बार मोदी सरकार में भगवान कृष्ण मुस्कुराएंगे - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 29, 2024, 9:47 PM IST

MP CM Dr. Mohan Yadav in Ranchi. सोमवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव झारखंड दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने रांची में कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भगवान कृष्ण मुस्कुराएंगे.

MP CM Dr. Mohan Yadav in Ranchi
MP CM Dr. Mohan Yadav in Ranchi

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव

रांची: चुनावी दौरे पर झारखंड आए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा है कि जिस व्यक्ति ने अपने पूरे जीवन को जनता के लिए समर्पित कर रखी हो वैसे व्यक्ति को भला मतदाता कैसे भूला सकते हैं. चतरा में चुनावी सभा करने के बाद देर शाम रांची बीजेपी कार्यालय पहुंचे मोहन यादव ने ये बातें मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कही.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की मौजूदगी में मीडिया से बात करते हुए मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की जनता दस वर्षों के कार्यकाल को देख चुकी है. इस दौरान देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है. कांग्रेस पर राम मंदिर के बहाने हमला करते हुए मोहन यादव ने कहा कि जो लोग राम जन्मभूमि को लेकर खून की नदियां बहने की बात करते थे वे आज चुप हैं.

तीसरी बार मोदी सरकार में भगवान कृष्ण मुस्कुरायेंगे-मोहन यादव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने देश में मोदी लहर का दावा करते हुए कहा है कि झारखंड में सभी 14 सीट बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राम मंदिर के मामले में न्यायालय के फैसले को धरातल पर उतारने का काम किया. तीसरी बार मोदी सरकार में भगवान कृष्ण भी मुस्कुरायेंगे. कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए मोहन यादव ने कहा कि तीन तलाक जैसे मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आए फैसले को बदल कर नये तरीके से लाया गया.

उन्होंने शाहबानो मामले में आए फैसले का भी जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. मोदी सरकार के द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए डॉ मोहन यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने मैकाले की शिक्षा नीति को बदलकर नई शिक्षा नीति लागू की है. नई शिक्षा नीति में सनातन भी है, संस्कार भी है, विरासत भी है और रोजगार भी है.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा दोनों मजबूत हुई है. इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का जमकर स्वागत किया गया. यादव महासभा के अध्यक्ष बजरंगी यादव ने चांदी का मुकुट पहनाकर मोहन यादव का स्वागत किया वहीं शोभा यादव ने भगवान कृष्ण की मूर्ति भेंट की.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस की गारंटी पर झारखंड में राजनीति: भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- जनता को राहुल गांधी की गारंटी पर भरोसा नहीं, कांग्रेस ने किया पलटवार - Lok Sabha Election 2024

हेमंतमय हुई कल्पना की चुनावी सभा, कहा- कामचोर है भाजपा, हेमंत के कामों पर लिखती है अपना नाम - Gandey by election

मथुरा महतो को पूर्व सीएम के जेल जाने से आक्रोशित जनता के समर्थन का भरोसा, एनडीए प्रत्याशी ने कहा- पब्लिक सब जानती है - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details