दिल्ली

delhi

आइसक्रीम खाने के बाद जुड़वा बच्चों की मौत, मां बीमार - karnataka Twins die

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 5:26 PM IST

Twins die after eating ice cream : कर्नाटक में आइसक्रीम खाने के बाद जुड़वा बच्चों की मौत हो गई जबकि उनकी मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बच्चों की उम्र सिर्फ डेढ़ साल थी. पुलिस आरोपी आइसक्रीम विक्रेता की तलाश कर रही है.

Twins die after eating ice cream
जुड़वा बच्चों की मौत

मांड्या:एक दुखद घटना में कर्नाटक के मांड्या जिले के बेट्टाहल्ली गांव में आइसक्रीम खाने के बाद डेढ़ साल के जुड़वा बच्चे बीमार पड़ गए और उनकी मौत हो गई (Twins die after eating ice cream). मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिन दो बच्चों की मौत हुई है उनकी पहचान पूजा और प्रसन्ना के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि बुधवार को महिला ने गांव में एक विक्रेता से आइसक्रीम खरीदी थी. आइसक्रीम महिला ने खुद खाई और अपने बेटे प्रसन्ना और बेटी पूजा को भी खिलाई. आइसक्रीम खाने के कुछ समय बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई. पुलिस के अनुसार, बाद में दोनों बच्चों पूजा और प्रसन्ना की घर पर ही मौत हो गई, जबकि बीमार महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बच्चों के शवों को मिम्स अस्पताल भेजा गया. वहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा, उसके बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा. मां का अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि उसकी हालत खतरे से बाहर है. बच्चों की मौत को लेकर कई तरह के संदेह हैं. शिकायत के आधार पर अरकेरे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस उस विक्रेता की तलाश कर रही है, जिसने आइसक्रीम बेची थी.

ये भी पढ़ें

Kerala News: भाभी को मारने के लिए बनाई थी योजना, पर मौत भांजे की हो गई

ABOUT THE AUTHOR

...view details