दिल्ली

delhi

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण में वोटिंग करने वाले ग्राहकों को फ्री में मिलेगा भोजन: कर्नाटक हाई कोर्ट - free food to voting customers

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 7:35 AM IST

free food to voting customers: कर्नाटक हाई कोर्ट ने होटल एसोसिएशन की अच्छी पहल का स्वागत करते हुए अपनी सहमति प्रदान की है. बता दें, दूसरे चरण के मतदान में करीब 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है.

FREE FOOD TO VOTING CUSTOMERS
कर्नाटक हाई कोर्ट

बेंगलुरु:लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को होना है. इस फेज में अधिक से अधिक वोटिंग हो इसके लिए तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी चरण में कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग होगी. राज्य में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो इसलिए कर्नाटक हाई कोर्ट ने ग्राहकों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराने के बेंगलुरु होटल एसोसिएशन के निर्णय पर सहमति प्रदान की है.

बता दें, न्यायमूर्ति एम. नागाप्रसन्ना की अध्यक्षता वाली एकल-न्यायाधीश पीठ ने बीबीएमपी की आपत्ति को चुनौती देने वाली बेंगलुरु होटल एसोसिएशन और निसर्ग ग्रैंड होटल द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता और याचिकाकर्ता एसोसिएशन के वकील ने बताया कि यह फैसला किसी राजनीतिक द्वेष से नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि हमने मतदाता को प्रोत्साहित करने और वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए यह कार्य किया है. याचिकाकर्ता ने बताया कि इससे पहले भी हम लोगों ने मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए निःशुल्क भोजन वितरित किए हैं. इसलिए उन्होंने अनुरोध किया कि हमारे निर्णय को अनुमति दी जानी चाहिए.

सुनवाई पूरी होने के बाद पीठ ने याचिकाकर्ता के अच्छे आचरण की सराहना भी की. अदालत ने एसोसिएशन को अदालत द्वारा लगाई गई सभी शर्तों का पालन करते हुए मतदाताओं को पूरक भोजन देने की अनुमति दे दी, जब पिछले साल हुए चुनावों के दौरान इसी तरह की अनुमति दी गई थी.

बता दें, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित राज्य की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में करीब 1206 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला 4 जून को काउंटिंग के दौरान होगा.

पढ़ें:मेरी मां का 'मंगलसूत्र' इस देश के लिए बलिदान हो गया: प्रियंका गांधी का पीएम पर पलटवार - Priyanka Attack PM

ABOUT THE AUTHOR

...view details