नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव की तिथि की घोषण कर दी है. आगामी मार्च में को छात्र संघ चुनाव होगा. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र संगठन लंबे समय से छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे थे. इसको लेकर छात्र संगठनों ने JNU प्रशासन को प्रदर्शन की चेतवानी भी दी थी.
मंगलवार, 23 जनवरी को JNU प्रसाशन द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है. इसमें लिखा है कि छात्र संघ चुनाव 6 से 8 हप्ते के बीच यानी मार्च में होगा. इस अनुसार छात्र संघ चुनाव 15 मार्च से 29 मार्च तक किसी भी तारीख को कराया जा सकता है. इसमें आगे लिखा है कि JNU कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में लिंगदोह समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही चुनाव आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में आयोजित होने वाले छात्र चुनावों को सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए ही चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें: जेएनयू में प्रदर्शन करने पर नई नियमावली के तहत छात्र संघ अध्यक्ष पर लगा 10 हजार का जुर्माना