दिल्ली

delhi

हसन पेन ड्राइव केस: पूर्व पीएम के पोते ने छोड़ा देश, क्या बोले एचडी रेवन्ना और कुमारस्वामी? - Hassan Pen Drive Matter

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 9:10 PM IST

Hassan Pen Drive Matter: जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि हसन 'पेन ड्राइव' मामले में जिन लोगों ने भी गलत किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, गृह मंत्री जी परमेश्वर का कहना है कि इस मामले में एसआईटी टीम स्वतंत्र होकर काम करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजनीति में अचानक से हसन पेन ड्राइव' मामले ने जोर पकड़ लिया है. हासन जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना और होलेनरासीपुर विधायक एचडी रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. एक महिला की शिकायत के आधार पर होलेनारासीपुर नगर पुलिस स्टेशन में दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले के खुलासे के बाद प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर चले गए हैं. वहीं, जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि हसन के पेन ड्राइव मामले में जिन लोगों ने भी गलत किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही गृह मंत्री जी परमेश्वर का कहना है कि पेन ड्राइव मामले में एसआईटी टीम स्वतंत्र होकर काम करेगी.

हसन पेन ड्राइव केस ने तूल पकड़ा
सोमवार को बेंगलुरु में मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने आगे कहा कि, मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. उन्होंने कहा कि, गलती करने वालों को सजा मिलेगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि, इस मामले में उनके परिवार को घसीटना ठीक बात नहीं है....केवल व्यक्ति की चर्चा होनी चाहिए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के नेताओं का इस मामले में कहना है कि, देवेगौड़ा और कुमारस्वामी का नाम लेना अनुचित है.

एसआईटी कर रही मामले की जांच
एचडी कुमारस्वामी ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि, वे गलत काम करने वालों की जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं. इस मामले को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया गया है. एसआईटी जांच करने के बाद रिपोर्ट देगी. उन्होंने कहा कि, एसआईटी की जांच पारदर्शी होनी चाहिए. उन्होंने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि, वे और देवेगौड़ा महिलाओं का सम्मान से पेश आते हैं. कुमारस्वामी ने आगे कहा कि, अगर उन्हें पेन ड्राइव मामले की जानकारी पहले से होती तो पार्टी की तरफ से कार्रवाई की जा सकती थी. उन्होंने कहा कि, इस मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की बात होगी.

शिवमोग्गा में कुमारस्वामी की प्रतिक्रिया
शिवमोग्गा में मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा, 'सांसद प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित करने का फैसला कल लिया गया. इस संबंध में कल कोर कमेटी की बैठक में सिफारिश की जानी थी. इसका आदेश दिल्ली से होना चाहिए." उन्होंने कहा, 'मैंने खुद इस बारे में देवेगौड़ा से सिफारिश की है.' उन्होंने कहा कि, कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाकर हर तरह से चाल चली है. सवाल सिर्फ निलंबन का नहीं है...पेन ड्राइव को लेकर कई मुद्दों पर एसआईटी जांच होनी चाहिए.

देश छोड़ विदेश चले गए प्रज्वल रेवन्ना
पेन ड्राइव मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद प्रज्वल रेवन्ना के पिता और विधायक एचडी रेवन्ना ने कहा कि वे भागने वालों में से नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने इस समय किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, चार या पांच साल पहले की कोई बात अब सामने आई है..जिसे मामला बनाया गया है. यह सब राजनीति है. प्रज्वल रेवन्ना के विदेश जाने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए रेवन्ना ने कहा, 'उन्हें विदेश जाना था इसलिए वे चले गए. प्रज्वल को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की जानकारी नहीं थी. वह जहां भी हैं, जब एसआईटी अधिकारी उन्हें बुलाएंगे तो आ जाएंगे.' उन्होंने निष्कासन पार्टी का अधिकार है. रेवन्ना ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी पिछले चार दशकों से देवेगौड़ा परिवार के खिलाफ दुश्मनी निभा रही है. उनके परिवार के लिए ये कोई नई बात नहीं है. उनके परिवार के खिलाफ सीआईडी जैसी एजेंसियों से जांच करवाई गई है.

गृह मंत्री की प्रतिक्रिया
वहीं इस मामले पर गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने स्पष्ट किया है कि हसन के 'पेन ड्राइव' मामले में एसआईटी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. सोमवार को बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'एडीजीपी बीके सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गवाहों के बयान लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि, पेन ड्राइव को जब्त कर वैज्ञानिक रिपोर्ट के लिए एफएसएल को भेजा जाएगा. गृह मंत्री ने आगे कहा कि, इस मामले में एसआईटी टीम स्वतंत्र होकर काम करेगी और मामले की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने की कोई सीमा नहीं है. गृह मंत्री ने स्पष्ट किया, 'हमें मौखिक रूप से जल्द से जल्द जांच करने के लिए कहा गया है ताकि जांच में देरी न हो'. महिला आयोग द्वारा लिखे गए पत्र के आधार पर मामले से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतें एसआईटी को प्राप्त होंगी. उन्होंने कहा कि, एसआईटी पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेगी और अगर पीड़ितों को अपनी जान का डर है तो उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी'.

ये भी पढ़ें:पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे और पोते के खिलाफ यौन शोषण का केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details