दिल्ली

delhi

चीन की हरकत पर भड़के सीएम सरमा, सरकार से किया तिब्बत के 60 स्थानों के नाम बदलने का अनुरोध - Himanta Sarma on China

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 9:47 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 11:03 PM IST

Himanta Sarma on China: चीन ने अरुणाचल प्रदेश को जांगनान प्रांत बताकर वहां के 30 स्थानों का नाम बदल दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भारत सरकार से इस संबंध में चीन को करारा जवाब देने को कहा है.

Himanta Sarma on China
हिमंत बिस्वा सरमा

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 30 स्थानों के नाम बदलने और नया नक्शा जारी करने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सीएम सरमा ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमें 'जैसे को तैसा' की भाषा में जवाब देना चाहिए. अगर चीन ने 30 स्थानों के नाम बदले हैं तो भारत को तिब्बत क्षेत्र के 60 स्थानों के नाम बदल देने चाहिए.

उन्होंने कहा, भारत सरकार से मेरा अनुरोध है कि चीन को उसी की भाषा जवाब देना चाहिए और उसके कब्जे वाले तिब्बत के 60 भौगोलिक क्षेत्रों का नाम बदल देना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि यह भारत सरकार का नीतिगत मामला है. सीएम सरमा ने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश के जिन क्षेत्रों पर दावा करता रहा है, वे भारत का अभिन्न अंग हैं. साथ ही उन्होंने भारत सरकार से इस संबंध में चीन को करारा जवाब देने को कहा.

अरुणाचल प्रदेश में चुनाव कराने के विरोध में चीन ने बीते दिनों 30 स्थानों और 12 पहाड़ियों का नाम बदल दिया था. चीन लंबे समय से भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करता रहा है. हालांकि, भारत ने हमेशा चीन की इन हरकतों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने दो टूक ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमारा अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा.

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश में 30 स्थानों का नाम बदलने के चीन के प्रयासों को खारिज कर दिया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि मनगढ़ंत नाम बताने से वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा. अरुणाचल प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहेगा.

ये भी पढ़ें-चीन के दावे पर जयशंकर ने किया कटाक्ष- 'आपके घर का नाम बदल दूं, तो क्या मेरा हो जाएगा?'

Last Updated : Apr 2, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details