उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में पशु आहार बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर आयकर का छापा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 9:49 PM IST

लखनऊ की पशु आहार बनाने वाली कंपनी के (Income tax raid) ठिकानों पर आज आयकर विभाग ने छापा मारा. इस दौरान अधिकारियों को 2.50 करोड़ कैश भी मिले.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ:टैक्स चोरी की शिकायत पर पशु आहार बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. कंपनी के 33 ठिकानों पर आयकर की टीम ने छापा मारा. इसमें लखनऊ की कंपनी इवा एक्जोटिका पर छापेमारी में 2.50 करोड़ कैश भी मिला है. यह छापेमारी गुरुवार तक चल सकती है.

पशु आहार (मुर्गी दाना आदि) बनाने वाली कंपनी इवा एग्जोटिका प्राइवेट लिमिटेड के 11 शहरों के 33 ठिकानों पर आयकर विभाग लखनऊ की जांच इकाई ने मंगलवार देर रात छापा मारा. यूपी के लखनऊ, बहराइच, सोनभद्र, चंदौसी, हरदोई, बिहार के आरा, पटना, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, सिलीगुड़ी और आसाम के गुवाहाटी में कंपनी के ठिकानों पर पड़े छापों में बुधवार दोपहर तक करीब 2.50 करोड़ रुपये नकद और तमाम संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं. छापे की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रह सकती है.

इसे भी पढ़े-सराफा कारोबारी की फर्म और घर पर स्टेट जीएसटी का छापा, दहशत में बाजार में बंद

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ निवासी नवनीत गीडिया की कंपनी इवा एग्जोटिका के बारे में सूचना मिली थी, कि वह फर्जी बिलिंग के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी को अंजाम दे रहे है. इस सूचना के बाद जब आयकर विभाग ने कंपनी के लेन-देन को खंगाला, तो तमाम वित्तीय अनियमितताओं का पता चला. जिसके बाद आयकर विभाग ने कंपनी के सभी ठिकानों की जानकारी जुटाई. जांच के दौरान लेन देन में कई जगह हेर फेर दिखी. जब इसको लेकर पुख्ता साक्ष्य मिले तो आयकर विभाग ने छापा मारने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़े-गोरखपुर के लोटस वैली रिजॉर्ट में रेड: बिना सर्च वारंट पहुंचे जीएसटी डिपार्टमेंट अधिकारी, बड़ी टैक्स चोरी का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details