उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मोबाइल चार्जर की चिंगारी से जला घर, 4 बच्चों की मौत, मां-बाप की हालत गंभीर - 4 children burnt to death in Meerut

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 12:13 PM IST

मेरठ में मोबाइल चार्जर से निकली चिंगारी 4 बच्चों की मौत का कारण बन गई. शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई. इसमें पति-पत्नी और चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए. अस्पताल में बच्चों की मौत हो गई,

Etv Bharat
Etv Bharat

मेरठ : जिले के थाना पल्लपुरम थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में शनिवार रात मोबाइल चार्जर से निकली चिंगारी 4 बच्चों की मौत का कारण बन गई. मोबाइल चार्जर में शार्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई. इस घटना में पति-पत्नी और चार बच्चे बुरी तरह झुलस गए. अस्पताल में बच्चों की मौत हो गई, जबकि माता-पिता की हालत गंभीर है.

बताते हैं कि मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा निवासी जानी पुत्र अपनी पत्नी बबिता और चार बच्चों सारिका, निहारिका (8),गोलू (6) और कालू (5) के साथ किराये पर रहता है. जानी दिहाड़ी मजदूर है. होली की तैयारी के कारण वह शनिवार को घर पर ही था. शाम के वक्त जानी और उसकी पत्नी बबिता होली के पकवान बना रहे थे. चारों बच्चे दूसरे कमरे में थे. कमरे के अंदर ही मोबाइल चार्जर लगा हुआ था. अचानक चार्जर में शार्ट सर्किट के साथ तेज धमाका हुआ, जिससे पूरे कमरे में आग लग गई.

लपटों में घिर गए चारों बच्चे

आग ने पर्दों के साथ बिस्तर को भी लपेट में ले लिया. इससे बच्चे भी चपेट में आ गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धर लिया. यह देख जानी और बबिता कमरे की तरफ दौड़े और बच्चों को प्रयास करने लगे, जिससे वह दोनों भी झुलस गए. बताया जा रहा है कि बड़ी बेटी ने भाई-बहनों को बचाने की काफी कोशिश की, इससे वह भी लपटों में घिरकर झुलस गई. आग में धू-धूकर जलते घर को देखकर आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े. पुलिस भी सूचना मिलने पर पहुंची. झुलसे सभी लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां सभी 4 बच्चों की मौत हो गई.

होली की खुशियां आग में राख

जानी ने बताया कि जिस वक्त आग लगी वह बबिता के साथ रसोई में होली के लिए गुझिया बना रहा था. बच्चे कमरे में बैठ कर खेल रहे थे. कमरे में अचानक एक तेज धमाका हुआ. कमरे की तरफ भागे तो देखा कि धुंआ उठ रहा था और बच्चे आग की लपटों से घिरे थे. कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अचानक आग लगी कैसे. इधर, इस मामले में थाना पल्लवपुरम प्रभारी मुनेश सिंह ने बताया कि बच्चे लगभग 70 प्रतिशत तक जल गए थे. जबकि पति-पत्नी भी 50 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. पुलिस की ओर से इनके रिश्तेदारों को फोन पर सुचना दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में शादी की बात कहकर युवक ने बनाए शारीरिक संबंध, 3 माह का कराया गर्भपात - Physical Relations With Girlfriend

यह भी पढ़ें : बदला लेने के लिए देवर ने भाभी पर छोड़ा पिटबुल, काट-काटकर किया घायल - Meerut News

ABOUT THE AUTHOR

...view details