हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Himachal Political Crisis: 'मैंने इस्तीफा नहीं दिया, हम योद्धा हैं और युद्ध लड़ेंगे, हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी'

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 1:54 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 2:05 PM IST

Himachal Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की इस्तीफे की खबर सुर्खियां बटोर रही थी. जिस पर सीएम सुक्खू ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है. हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी. हम योद्धा हैं और हम युद्ध लड़ना जानते हैं. हमारे संपर्क में बीजेपी के कई विधायक हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Himachal Political Crisis
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला:हिमाचल सियासी उठापटक के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी, मैंने इस्तीफा नहीं दिया. हमारे संपर्क में भी बीजेपी के कई विधायक है. हमारी सरकार के पास पूर्ण बहुमत है. हम योद्धा हैं और पूरी ताकत से ये युद्ध लड़ेंगे. बीजेपी नेता ड्रामेबाजी कर रहे हैं. बीजेपी वाले अच्छे कलाकार हैं, जो ये प्रॉपगेंडा कर रहे हैं, वो नहीं चलेगा. हम बजट में हम अपनी मेंडेट साबित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी जो सदन में व्यवहार कर रहे हैं, वो गलत है.

हिमाचल प्रदेश में इस समय सियासी संकट गहराया हुआ है. बागी कांग्रेस विधायकों ने सुक्खू सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. वहीं, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी मंत्री पद से इस्तीफा देकर सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस हाईकमान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने सुक्खू सरकार में कांग्रेस विधायकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा बार-बार उन्हें अपमानित किया गया. हमारी बात सीएम सुक्खू और कांग्रेस आलाकमान ने अनदेखी की गई.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी अपना गणित बैठान में लगी हुई है, लेकिन विधानसभा स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 15 विधायकों को सस्पेंड कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने सदन में बजट को लेकर डिवीजन ऑफ वोट की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बागी कांग्रेस विधायक जब शिमला लौटे तो नाराज कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ियों का विधानसभा के बाहर घेर लिया और अंदर जाने से रोका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायकों के खिलाफ नारेबाजी की. किसी तरह मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और विधायकों की गाड़ी विधानसभा गेट के अंदर भेजा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सियासी संकट: कांग्रेस के लिए सरकार बचाना चुनौती लेकिन सुक्खू की कुर्सी जाना तय

Last Updated : Feb 28, 2024, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details