national

हरियाणा में बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार, 5 मौजूदा सांसदों के कट सकते हैं टिकट

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 1, 2024, 9:12 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 9:59 PM IST

Haryana bjp Lok Sabha Candidate: लोकसभा चुनाव अब नजदीक है. सभी दल उम्मीदवार तय करने की मशक्कत में लगे हैं. हरियाणा बीजेपी भी सभी 10 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट लगभग फाइनल कर चुकी है. माना जा रहा है कि इस बार पार्टी कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काट सकती है.

Haryana bjp Lok Sabha Candidate
Haryana bjp Lok Sabha Candidate

चंडीगढ़:बीजेपी की राष्ट्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में गुरुवार रात को मैराथन बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया. जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 100 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगा चुकी है और इसका ऐलान भी जल्द ही कर सकती है.

हरियाणा बीजेपी ने शॉर्ट लिस्ट किए नाम- इसी कवायद में हरियाणा बीजेपी चुनाव समिति ने भी 29 फरवरी को दिल्ली में बैठक की थी. माना जा रहा है कि इस बैठक में हरियाणा की सभी दस सीटों पर संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर ली गई है. हरियाणा बीजेपी की इस बैठक में सभी नाम लगभग शॉर्ट लिस्ट कर लिए गए हैं. शॉर्ट लिस्ट किए गए नामों पर अब बस हाईकमान की मुहर लगनी बाकी है.

इन नए उम्मीदवारों को मिल सकता है मौका- सूत्रों की मानें तो हरियाणा की सीटों पर शॉर्ट लिस्ट किए गए नामों में मौजूदा सांसदों के अलावा भी कई नाम शामिल हैं. इन नामों में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता कुलदीप बिश्नोई, ओलंपिक खिलाड़ी रहे योगेश्वर दत्त, आम आदमी पार्टी छोड़कर हाल ही में बीजेपी में आये पूर्व सांसद अशोक तंवर, हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ और दिवंगत सांसद रतन लाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया भी शामिल हैं. हरियाणा के लोकसभा उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव का भी पार्टी मैदान में उतर सकती है.

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी हरियाणा में कुछ वर्तमान सांसदों का टिकट काटकर नए उम्मीदवारों को उतार सकती है. हालांकि इसको लेकर पहले ही पार्टी में चर्चा है कि इस बार पार्टी लोकसभा चुनाव में देश भर में कई नए चेहरे चुनावी मैदान में उतर सकती है. जिसके चलते हरियाणा में भी कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट कट सकता है और नए उम्मीदवारों को मौका दिया जा सकता है.

इन सांसदों का कट सकता है टिकट- सूत्र ये भी बताते हैं कि जिन सीटों पर पार्टी नए चहेरे उतार सकती है, उनमें सोनीपत, हिसार, सिरसा, भिवानी-महेंन्द्रगढ़ के साथ-साथ एक से दो अन्य सीटें भी शामिल हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी. ये पहली बार था जब बीजेपी ने सभी सीटों पर कब्जा किया हो. यहां तक कि भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ कही जाने वाली रोहतक सीट से भी उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा चुनाव हार गये थे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 1, 2024, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details