ग्वालियर। कहते हैं बचत करना ग्रहणी से अच्छा कोई नहीं जानता, ये बचत आमदनी से लेकर ग्रहस्ती तक की हो सकती है. जब बात पेड़ पौधों से जुड़ी हो, तो उनकी देखभाल भी महिलाओं से बेहतर कोई नहीं कर सकता. इसी का एक बड़ा उदाहरण बन रही हैं, ग्वालियर में पदस्थ वन विभाग की महिला वन विस्तार अधिकारी. जो वर्षों पुरानी तकनीक से पौधों को नई जान देने में जुटी हैं. उनका ये अनोखा प्रयास से ना सिर्फ पौधारोपण में लगाये जाने वाले पौधों को बचाया जा सकता है, बल्कि गर्मी के मौसम में पानी की भी बचत होती है.
पौधों को बचाने वन विस्तार अधिकारी ने तैयार कराया सिस्टम
मध्य प्रदेश में हर साल पर्यावरण बचाने के नाम पर पौधारोपण के जरिये लाखों पौधे लगाये जाते हैं. इन पौधों को करीब दो से तीन साल तक बार-बार पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन इसमें पानी की बर्बादी भी बहुत होती है. जब गर्मी का मौसम होता है तो 70 प्रतिशत पौधे पानी की कमी से मर जाते हैं. इस समस्या से निजात पाने और पौधों को बचाने के लिए ग्वालियर वन विभाग के तपोवन में पदस्थ महिला वन विस्तार अधिकारी सपना बिसोरिया ने गर्मी में पेड़ पौधों को बचाने के लिए वर्षों पुरानी ड्रिप इरिगेशन (वॉटरिंग) सिस्टम का प्रयोग किया है.
धागे की मदद से पौधों को मिलता है पानी
इस ड्रिप इरिगेशन सिस्टम में वे कोल्डड्रिंग्स की प्लास्टिक बोटल्स का रियूज कर पौधों को पानी देने की व्यवस्था कर रही है. प्लास्टिक की बोतल के निचले हिस्से को काट दिया जाता है और बोतल के ढक्कन में एक छेद करके सूत का एक धागा लगाया जाता है. इसके बाद उस बॉटल को उल्टा कर एक लकड़ी पर रस्सी की मदद से बांध दिया जाता है. जिससे की बॉटल कहीं उड़ती नहीं है और ऊपर कटे हुए हिस्से बोतल में पानी को रीफिल किया जा सकता है. अब ढक्कन में बंधे धागे से बूंद-बूंद पानी पौधे तक पहुंचता है. पौधे को प्रचूर मात्रा में पानी मिलता रहता है. सूत के धागे का एक बड़ा फायदा ये भी है कि बोतल के खुले भाग में यदि कचरा भी आ जाए तो ड्रिपिंग बंद नहीं होती. पानी सूत के धागे की मदद से बूंद-बूंद गिरता रहता है.
गर्मी में भी हरे भरे रहते हैं पौधे
वन विस्तार अधिकारी की देखरेख में ड्रिप सस्टम लगाने वाले वन आरक्षक सौरभ हिंडोलिया ने बताया कि,"इस सिस्टम का एक और फायदा ये भी है कि, गर्मी के मौसम में पौधों में दिया जाने वाला पानी भी वाष्पीकरण से उड़ जाता है. लेकिन जब बूंद-बूंद पानी गिरता है, तो वह सीधे पौधे की जड़ तक जाता है. पौधे को धीरे धीरे पर्याप्त मात्रा में पानी मिलता है. जो उन्हें हरा भरा बनाये रखने में मदद करता है."
गर्मियों में 7 दिन तक चलता है दो लीटर पानी
वन विस्तार अधिकारी सपना बिसोरिया ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि," हम लोग लगातार पौधारोपण कर रहे हैं, क्योंकि वन विभाग के सीसीएफ ने भी पौधे लगाने के लिए निर्देशित किया है, हम पौधे लगाते भी थे लेकिन पानी की कमी की वजह से वे सर्वाइव नहीं कर पाते थे. इसलिए एक ऐसा सिस्टम बनाना चाहते थे कि जिससे पानी देने का टाइम ना भी मिले तो भी पौधे को पानी मिलता रहे. इसलिए हमने ये ड्रिप सिस्टम लगाया है. जिसमें दो लीटर पानी करीब 20 दिन तक चलता है. गर्मी में भी ये पानी 7 दिन तक पौधों को प्राचुर रखता है."