उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अयोध्या पहुंचे गुजरात, सिक्किम और मेघालय के राज्यपाल, रामलला के किए दर्शन, मंदिर की खूबसूरती को निहारा - Ram Mandir

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 12:00 PM IST

गुजरात, सिक्किम और मेघालय के राज्यपाल रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे. तीनों बारी-बारी से राम मंदिर पहुंचे. दर्शन के बाद तीनों राज्यपाल काफी खुश नजर आए.

RAM MANDIR
RAM MANDIR

RAM MANDIR

अयोध्या :गुजरात, सिक्किम और मेघालय के राज्यपाल रविवार को अयोध्या पहुंचे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत किया गया. तीनों राज्यपालों ने अलग-अलग समय पर रामलला के दर्शन किए. वे राम मंदिर की खूबसूरती को भी एकटक निहारते रहे. इस दौरान वे भावुक भी नजर आए. पुजारी ने रामनामा ओढ़ाकर उन्हें प्रसाद भेंट किया.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं के अलावा अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों का दल भी दर्शन-पूजन के लिए अयोध्या पहुंच चुका है. अब राज्यों के राज्यपाल भी प्रोटोकॉल के तहत अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में सबसे पहले मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान अपने पैतृक आवास आजमगढ़ से सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचे. इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर स्थित भव्य राम मंदिर में रामलला का दर्शन किया.

उसके बाद सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. यहां सुरक्षाकर्मियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां प्रोटोकॉल के तहत वह राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. यहां रामलला का दर्शन पूजन किया.

अलग-अलग समय पर राज्यपालों ने रामलला के दर्शन किए. राज्यपाल मंदिर की सुंदरता और दिव्य रामलला का दर्शन कर भावुक हो गए. लगभग 5 मिनट तक गर्भगृह में खड़े होकर वे रामलला को निहारते रहे. इसके बाद सर्किट हाउस में सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रामलला का दर्शन कर आनंद की अनुभूति हो रही है.

राज्यपाल ने कहा कि मजबूत संकल्प शक्ति के कारण आज भगवान श्रीरामलला के दर्शन करने का अवसर मिला है. मैं सभी को बधाई और शुभकामना देता हूं. रामनवमी को लेकर कहा कि बहुत सुंदर व्यवस्था है. कोई परेशानी नजर नहीं आ रही. कहा कि शायद ही दुनिया में इतनी भीड़ किसी एक स्थान पर इकट्ठी हुई हो, सब व्यवस्थित तरीके से चल रहा है.

यह भी पढ़ें :चुनावी राहत: यूपी में टोल टैक्स बढ़ोत्तरी पर लगी अस्थाई रोक, आज से होना था लागू; 10% तक इजाफा होना था

ABOUT THE AUTHOR

...view details