उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

DJ पर नाचते-नाचते गिरा 15 साल का दूल्हे का भाई, मौत; हे राम! ये भी कोई उम्र है हार्टअटैक की

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 12:57 PM IST

Teenager Dies of Heart Attack: डीजे पर नाचते समय दूल्हे का भाई अचानक अचेत होकर गिर पड़ा. परिवार के लोग किशोर को तत्काल मेडीकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

एटा में DJ पर डांस करते समय किशोर को आया हार्टअटैक.

एटा: यूपी के एटा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अपने भाई की शादी में डांस करते समय युवक को अचानक हार्टअटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एटा जिले के मुबारिकपुर गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार के बेटे विशेष कुमार की गुरुवार को मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव तदारी में बारात जानी थी. इससे पहले बुधवार को मंडप में दिन की दावत हो रही थी. खुशी के माहौल में डीजे भी लगवाया गया था. खुशी में डीजे पर दूल्हे का छोटा भाई सुधीर (15) नाच रहा था.

बताया जा रहा है कि 6 मार्च की रात करीब 11 बजे डीजे पर नाचते समय भाई सुधीर अचेत होकर गिर पड़ा. परिवार के लोग सुधीर को तत्काल मेडीकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घरवालों को आशंका है कि सुधीर की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है.

वहीं मौत से शादी वाले घर में खुशी का माहौल पलभर में मातम में बदल गया. ग्राम प्रधान सचिन वर्मा ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे भाई विशेष कुमार की शादी की खुशी में इनका छोटा भाई सुधीर डीजे पर नाच रहा था. इसी समय अचानक अचेत होकर जमीन पर गिर गया.

तुरंत ही परिवार के लोग सुधीर को मेडीकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे, जहां पर चिकित्सक ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया. सुधीर की मौत से खुशी का माहौल गमगीन हो गया. घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ था. गुरुवार को बरात जानी थी, जिसमें सिर्फ तीन से चार लोग ही गए. गमगीन माहौल में आज दुल्हन विदा होकर आएगी.

ये भी पढ़ेंः अमरोहा के कारखाने में अचानक गिरा मजदूर और हो गई मौत...देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details