दिल्ली

delhi

तमिलनाडु में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार की मौत - accident near Erode Tamil Nadu

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 1, 2024, 3:08 PM IST

accident near Erode Tamil Nadu : बुधवार को तमिलनाडु के भवानीसागर में एक सड़क दुर्घटना में एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

Four persons of the same family died in a car accident near Erode Tamil Nadu
तमिलनाडु में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार की मौत

इरोड : तमिलनाडु के सत्यमंगलम के पास भवानीसागर में बुधवार सुबह कार एक दूसरे वाहन से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार को चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान कोयंबटूर जिले के जदयाम्पलायम के मुरुगन (35), उनकी पत्नी रंजीता (30) और उनके बच्चे अभिषेक (8) और नीतिशा (6) के रूप में की गई है।

इस हादसे के बाद घटनास्थल पर पहंची भवानीसागर पुलिस ने मामले की जांच की. इसके बाद पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कार चला रहे मुरुगन ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह सत्यमंगलम-मेट्टुपालयम रोड पर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य कार से टकरा गई.

दूसरी कार के दो यात्री घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सत्यमंगलम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सत्यमंगलम सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

इस हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि मुरुगन ने काम के सिलसिले में अपने परिवार के साथ करूर की यात्रा की, फिर उसी रात भवानीसागर के रास्ते जदायमपलयम लौट आए. रात 1.30 बजे जब कार सत्यमंगलम-मेट्टुपालयम मार्ग पर बुनकर कॉलोनी के पास पहुंची, तो मुरुगन ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा में आ रही एक अन्य कार को टक्कर मार दी.

भवानीसागर पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे का भवानीसागर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details