दिल्ली

delhi

वैश्विक चुनौतियों से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई:विदेश सचिव

By ANI

Published : Feb 26, 2024, 6:48 AM IST

UN Representatives discuss global challenges: विदेश सचिव क्वात्रा ने संयुक्त राष्ट्र में विभिन्न देशों के स्थायी प्रतिनिधियों के साथ वैश्विक चुनौतियों से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देने पर चर्चा की.

Foreign Secy Kwatra  (photo ministry)
संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक चुनौतियों से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई:विदेश सचिव (photo ministry)

नई दिल्ली : विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र में विभिन्न देशों के स्थायी प्रतिनिधियों का भारत दौरे पर स्वागत किया. प्रतिनिधियों ने समकालीन वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय प्रयासों को मजबूत करने पर चर्चा की. चर्चा के दौरान विदेश सचिव ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की सक्रिय भागीदारी पर प्रकाश डाला. इसके अलावा उन्होंने ग्लोबल साउथ के हितों को बढ़ावा देने में भारत के प्रयासों को भी उजागर किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया,'विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने भारत दौरे पर संयुक्त राष्ट्र में विभिन्न देशों के स्थायी प्रतिनिधियों का स्वागत किया. समसामयिक वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए बहुपक्षीय प्रयासों को मजबूत करने पर चर्चा हुई. विदेश सचिव ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की सक्रिय भागीदारी और ग्लोबल साउथ के हितों की वकालत करने में भारत के काम पर प्रकाश डाला.'

संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत की गहरी भागीदारी साझा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए है. साथ ही वैश्विक समुदाय को लेकर सामने आने वाली आम चुनौतियों को दूर करने का रास्ता है. यह रास्ता बहुपक्षवाद और दृढ़ प्रतिबद्धता पर आधारित है. इसमें एक दूसरे के बीच में शांति निर्माण और शांति स्थापना, सतत विकास, गरीबी उन्मूलन और जलवायु परिवर्तन से संबंधित चुनौतियां शामिल हैं. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'भारत का दृढ़ विश्वास है कि संयुक्त राष्ट्र और उसके द्वारा प्रवर्तित अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मानदंड आज की वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सबसे प्रभावी साधन हैं.'

ये भी पढ़ें- रायसीना डायलॉग में बोले जयशंकर, 'पिछले पांच सालों हम बड़ें मुद्दों पर बहुपक्षीय समाधान नहीं ढूंढ पाए'

ABOUT THE AUTHOR

...view details