दिल्ली

delhi

घर पर पार्सल खोलते ही हुआ विस्फोट, बाप-बेटी की मौत, दो की हालत गंभीर - Gujarat Parcel Blast

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 2, 2024, 8:15 PM IST

Sabarkantha Parcel Blast गुजरात के साबरकांठा जिले में पार्सल में विस्फोट होने से पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि दो बेटियां घायल हुई हैं. बताया गया है कि किसी अज्ञात ने घर पर पार्सल दिया था. जैसे ही परिवार के सदस्यों ने पार्सल खोला, उसमें तेज विस्फोट हो गया. धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर.

Sabarkantha Parcel Blast
साबरकांठा पार्सल विस्फोट (Photo- IANS)

साबरकांठा: गुजरात के साबरकांठा जिले में घर पर आए पार्सल को खोलते समय विस्फोट होने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. बताया गया है कि वडाली क्षेत्र के वेडा गांव में गुरुवार की दोपहर एक परिवार के घर पार्सल आया. परिवार के सदस्य पार्सल खोल रहे थे कि तभी विस्फोट हो गया. जिसमें पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई. साथ ही परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

वहीं, धमाके की आवाज एक किलोमीटर की दूरी तक सुनाई दी और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. साबरकांठा जिला पुलिस के साथ एलसीबी, एफएसएल की टीमें जांच में जुटी हैं.

जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात रिक्शा चालक ने जितेंद्र वंजारा के घर पर पार्सल की डिलीवरी की थी. जब उन्होंने पार्सल को खोला, तभी विस्फोट हो गया. धमाके के कारण जितेंद्र वंजारा और उनकी नौ साल की बेटी भूमिका वंजारा की मौत हो गई है और दो अन्य नाबालिग बेटियां गंभीर रूप से झुलस गईं. दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक नाबालिग की हालत गंभीर बताई गई है.

रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्स-रे
पार्सल ब्लास्ट में घायल हुईं दो लड़कियों के एक्स-रे को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं क्योंकि एक्स-रे में धमाके के बाद शरीर में घुसी लोहे की कील और तार साफ दिखाई दे रहे हैं. जिससे देसी बम विस्फोट की भी आशंका जताई जा रही है. एफएसएल समेत अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई हैं.

परिजनों ने बताया साजिश
पीड़ित परिवार के सदस्य रवींद्र वनजारा ने बताया, मेरे भाई को यह पार्सल एक अज्ञात रिक्शा चालक ने दिया था. यह एक साजिश है जिसमें मेरे बड़े भाई और भतीजी की मौत हो गई. जबकि दो भतीजी गंभीर रूप से घायल हैं.

ये भी पढ़ें-केरल में लू से दो की मौत, 6 मई तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details