राजस्थान

rajasthan

कर्मचारी भविष्य निधि का प्रवर्तन अधिकारी 1.50 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - EPFO Enforcement Officer trapped

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 8:49 PM IST

जयपुर में कर्मचारी भविष्य निधि के प्रवर्तन अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 1.50 लाख की घूस ली. एसीबी ने आरोपी के घर से 9 लाख रुपए की नकदी बरामद की है.

EPFO Enforcement Officer trapped
प्रवर्तन अधिकारी 1.50 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर.एसीबी की टीम ने जयपुर में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के प्रवर्तन अधिकारी को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने मंगलवार को ईपीएफ कार्यालय में प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडजात्या को ट्रैप किया है. आरोपी की आवास की तलाशी में 9 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद की गई है. एसीबी आवास और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है. एसीबी के डीआईजी डॉ रवि के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. फर्म के 5 साल के इंसपेक्शन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी गई थी.

एसीबी के डीआईजी डॉ रवि के मुताबिक परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म की 5 साल की इंसपेक्शन रिपोर्ट तैयार करने की एवज में प्रतिवर्ष 50 हजार रुपए के हिसाब से कुल 2.50 लाख रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. एसीबी जयपुर शहर द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. सत्यापन करने के बाद उप अधीक्षक अभिषेक पारीक की ओर से इंस्पेक्टर छोटी लाल के साथ ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पढ़ें:एसीबी केस में आईएएस नीरज के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक - Ban On Action Against IAS Neeraj

ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवर्तन अधिकारी दीपक बडजात्या को परिवादी से डेढ़ लाख रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 60000 रुपए भारतीय चलन मुद्रा और 90000 रुपए डमी नोट शामिल थे. आरोपी अधिकारी के मानसरोवर जयपुर स्थित निवास पर एसीबी की टीम की ओर से सर्च किया गया. तलाशी के दौरान 9 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद हुई है.

पढ़ें:आबकारी अधिकारी के घर की तलाशी, करोड़ों के कृषि व आवासीय भूखंड के दस्तावेज बरामद

आरोपी से एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. एसीबी की ओर से प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details