झारखंड

jharkhand

हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, रेल मार्ग बाधित - Train Hit Elephant

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 12:11 PM IST

Train Hit Elephant in Seraikela. झारखंड के सरायकेला में हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक हाथी की मौत हो गई. घटना के बाद रेल मार्ग बाधित हो गया. वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को रेलवे ट्रैक से हटाया.

Train Hit Elephant in Seraikela
रांची हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन (ईटीवी भारत)

रेलवे अधिकारियों का बयान (ईटीवी भारत)

सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई. घटना तिरुलडीह थाना क्षेत्र के लेटेमदा रेलवे स्टेशन के पास बीती रात करीब साढ़े तीन बजे की है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, हटिया से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब साढ़े तीन बजे लेटेमदा स्टेशन के पास से गुजर रही थी. इसी बीच रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान एक हाथी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे वह रेलवे ट्रैक पर ही कटकर मर गया.

घटना के बाद रेलवे के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे घंटों रेल यातायात बाधित रहा. इधर, गुरुवार की सुबह रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और मृत हाथी को रेलवे ट्रैक से हटाया. इसके बाद पोल मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.

मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अहले सुबह रेलवे ट्रैक पर एक हाथी के कटने की सूचना मिली है, जिसके बाद रेलवे की टीम पहुंची और मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. रेलवे अधिकारी लखीचरण सिंह मुंडा ने बताया कि ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है. वन विभाग की टीम हाथी का पोस्टमार्टम करेगी.

चांडिल वन प्रक्षेत्र अंतर्गत लेटमदा स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. हाथी के शव को रेलवे ट्रैक से हटाने के बाद वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है, जिसके बाद हाथी को दफनाने की प्रक्रिया शुरू होगी.

यह भी पढ़ें:Watch Video: मां हथिनी के अश्रुपूर्ण क्षण, घायल बच्चे की मौत... मातम देख लोग हुए भावुक

यह भी पढ़ें:हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हाथी की मौत, कई दिनों से इलाके में विचरण कर रहे थे हाथी

यह भी पढ़ें:खेत में मिला दंतैल हाथी का शव, पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग की टीम ने किया अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details