राजस्थान

rajasthan

CUET के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या, अभ्यर्थियों ने तिथि बढ़ाने की मांग की - CUET UG 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 8:39 AM IST

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा का आयोजन मई माह में होगा, इस बीच कई ऐसे विद्यार्थी भी है, जो ऑनलाइन आवेदन अभी तक नहीं कर पाए है. कई विद्यार्थी तकनीकी कारण, सर्वर और वेबसाइट डाउन होने के चलते ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.

CUET UG 2024
CUET के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) का आयोजन मई माह में कर रहा है. इसके ऑनलाइन आवेदन की आज मंगलवार को अंतिम तिथि है. इसके लिए स्टूडेंट्स देर रात 11:50 तक ऑनलाइन आवेदन और फीस डिपॉजिट कर सकेंगे, लेकिन कई ऐसे विद्यार्थी भी है, जो ऑनलाइन आवेदन अभी तक नहीं कर पाए है.

कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि कई विद्यार्थी तकनीकी कारण, सर्वर और वेबसाइट डाउन होने के चलते ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं. कुछ विद्यार्थियों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन में आधार नंबर मांगा गया है, लेकिन कई अभ्यर्थियों के आधार व मोबाइल नंबर की सीडिंग नहीं है. इसके चलते उन्हें ऑनलाइन आवेदन में समस्या आ रही है.

विद्यार्थियों का कहना है कि सीयूईटी यूजी में अभी भी डेढ़ महीने का समय है. यह एक्जाम 15 से 31 मई के बीच में परीक्षा आयोजित की जानी है, ऐसे में उन्हें ऑनलाइन आवेदन में समय और दिया जाए. क्योंकि अगर समय नहीं बढ़ाया गया है तो वह ऑनलाइन आवेदन से चूक जाएंगे. इधर, सीयूईटी यूजी 2024 ने 28 और 29 मार्च को विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन में हुए सुधार के मौके के लिए करेक्शन विंडो ओपन करने की घोषणा की है. हालांकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ऑनलाइन आवेदन को बढ़ा सकती है.

इसे भी पढ़ें :CUET UG 2024 में स्किल सब्जेक्ट शामिल, फैशन स्टडीज व टूरिज्म में भी मिलेगा एडमिशन - University Grants Commission

यह आ रही समस्या : देव शर्मा ने बताया कि कई कैंडिडेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह भी लिखा है कि सर्वर के नहीं चलने और वेबसाइट के डाउन होने के चलते ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन 10 दिन तक आगे बढ़ाने की मांग की है.

विद्यार्थियों को अपने फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऑनलाइन आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि जैसे ही वह ऑनलाइन आवेदन के लिए लॉगिन करते हैं, अपने आप ही लॉगआउट हो रहा है और ऐसा क्रम लगातार चलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details