छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दंतेवाड़ा में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED की चपेट में आया जवान, इलाज जारी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2024, 9:47 PM IST

CRPF jawan hit by pressure bomb बस्तर में प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान जख्मी हो गया. घायल जवान को तुरंत बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त घटी जब जवानों की टीम सड़क सुरक्षा अभियान के लिए मालेवाही में निकली थी.

CRPF jawan hit by pressure bomb in Dantewada
IED की चपेट में आया जवान

दंतेवाड़ा:मालेवाही थाना इलाके में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के लगाए प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान जख्मी हो गया. सीआरपीएफ जवानों की टीम रोड ओपनिंग पार्टी के साथ ड्यूटी पर निकली थी. पुलिस के मुताबिक जवानों की टीम जब घोटिया मोड़ पर पहुंची तभी एक जवान का पैर प्रेशर बम पर पड़ गया. जवान जबतक कुछ समझ पाता तबतक बम में धमाका हो चुका था. घायल जवान को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. एडिशन एसपी आर के बर्मन ने घटना की पुष्टि की है.

प्रेशर बम की चपेट में आया जवान:केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम रोड ओपनिंग के लिए दंतेवाड़ा के मालेवाही में पहुंची थी. रुटीन वर्क पर निकली जवानों की टोली को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने इलाके में प्रेशर बम लगा रखा था. जैसे ही जवानों की रोड ओपनिंग टीम घोटिया मोड़ पर पहुंची वैसे ही एक जवान बम की चपेट में आ गया. जख्मी जवान का नाम गिरिश बाबू है. सीआरपीएफ 195वीं बटालियन के गिरिश बाबू को बेहतर इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है.

मंगलवार को सुकमा में शहीद हुए थे तीन जवान:मंगलवार को सुकमा और बीजापुर बॉर्डर एरिया में मुठभेड़ के दौरान तीन जवान शहीद हो गए थे. नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 14 जवान जख्मी भी हुए थे. नक्सलियों के खात्मे के लिए पूरे बस्तर में सुरक्षा बलों ने अभियान छेड़ रखा है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवान लगातार घने जंगलों की सर्चिंग कर रहे हैं. मंगलवार को टेकलगुडेम में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया था जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे.

कौन है खूंखार Battalion नंबर 1 कमांडर देवा, जिसने बस्तर में सुरक्षाबलों पर नक्सली हमले को किया था लीड
टेकलगुड़ा मुठभेड़ में बड़ा खुलासा, नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा ने अटैक किया लीड, बीजीएल और स्नाइपर्स की मदद से बोला हमला
दंतेवाड़ा में आठ लाख के इनामी नक्सली देवा उर्फ तिर्री मड़कामी की मौत, जंगल में मिली लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details