उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान की जनसभा में पथराव, काफिले के वाहनों पर हमला - BJP candidate Sanjeev Baliyan

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 6:54 AM IST

मुजफ्फरनगर के खतौली में कुछ युवकों ने भाजपा प्रत्याशी की जनसभा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. पथराव में कई वाहनों के शीशे टूट गए. कई कार्यकर्ता भी घायल हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

LOK SABHA ELECTION 2024

मुजफ्फरनगर : जिले में केन्द्रीय राज्यमंत्री व मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के काफिले पर शनिवार की देर रात हमला हो गया. घटना खतौली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर में हुई. 12 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ किया गया. कई कार्यकर्ता भी इस हमले में घायल हो गए.

भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान की जनसभा शनिवार को खतौली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर में राकेश प्रधान के आवास पर थी. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के साथ जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व विधायक विक्रम सैनी समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद थे.

जनसभा शुरू ही हुई थी कि इस बीच काफी संख्या में युवक संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. इससे माहौल बिगड़ गया. मंत्री समर्थकों ने इसका विरोध किया तो युवक हाथापाई पर उतर आए. गाली-गलौज के बाद पथराव शुरू हो गया. काफिले की 12 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ किया गया.

मामले की जानकारी मिलते ही खतौली पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मंत्री संजीव बालियान व उनके समर्थकों को गांव से सुरक्षित बाहर निकाला. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना खतौली पुलिस को ग्राम मढ़करीमपुर में कुछ अज्ञात युवकों द्वारा पथराव की सूचना मिली थी.

उच्चाधिकारी समेत प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे. जांच में पता चला कि मुजफ्फरनगर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान अपने चुनाव प्रचार में 8 से 10 गाड़ियों के साथ ग्राम मढ़करीमपुर थाना क्षेत्र खतौली में गए थे. जनसभा शुरू ही हुई थी कुछ युवकों ने वाहनों पर पत्थर मारकर उनके शीशे तोड़ दिए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :पश्चिमी यूपी से सीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे चुनावी शंखनाद, मेरठ की रैली से देंगे बड़ा संदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details