उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ऋषिकेश से लौट रही कार बिजनौर में बेकाबू होकर पलटी, पिता और पुलिसकर्मी बेटे समेत 4 लोगों की मौत - Bijnor accident

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Mar 27, 2024, 11:10 AM IST

ऋषिकेश से अमरोहा लौट रही कार बिजनौर में बेकाबू हो गई. हादसे में चार लोगों की जान चली गई. कार सवार ऋषिकेश से दवा लेकर लौट रहे थे. इस दौरान चालक को झपकी आने पर हादसा हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

बिजनौर :ऋषिकेश से लौट रही एक कार नजीबाबाद में नेशनल हाईवे 74 पर बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. कार सवार अमरोहा लौट रहे थे. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ. हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गुनियापुर गांव के पास नेशनल हाईवे 74 पर बुधवार की सुबह ऋषिकेश से लौट रही कार सड़क किनारे पलट गई. कार में चार लोग सवार थे. सभी ऋषिकेश गए थे. वहां से दवा लेकर लौट रहे थे. इस दौरान चालक को झपकी आ गई. इससे 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही कार बेकाबू हो गई.

कार में सवार मेहर सिंह, उनका बड़ा बेटा प्रवेंद्र, रिश्तेदार देवेंद्र, भाई रतन सिंह की मौत हो गई. मरने वाले सभी अमरोहा के सिखेड़ा गांव के रहने वाले थे. इनमें से प्रवेंद्र रामपुर में सिपाही के पद पर तैनात था. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार में दबे शवों को मुश्किल से बाहर निकलवाया.

नजीबाबाद सीओ देश दीपक सिंह ने फोन पर बताया कि मेहर सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे. वह मंगलवार को दवा लेने के लिए ऋषिकेश एम्स गए थे. वहां से सभी बुधवार की सुबह घर लौट रहे थे. इस दौरान चालक को झपकी आ गई. इससे हादसा हो गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

यह भी पढ़ें :राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात कमांडो को लगी गोली, हालत नाजुक, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

यह भी पढ़ें : प्रयागराज में उमेश पाल के घर पर बमबाजी का आरोप, परिजनों ने जारी किया CCTV फुटेज, पुलिस ने किया इंकार

Last Updated : Mar 27, 2024, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details