उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आज प्रतापगढ़-अमेठी पहुंचेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, एक साथ नजर आएंगे राहुल गांधी और अखिलेश यादव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2024, 6:41 AM IST

Updated : Feb 19, 2024, 6:48 AM IST

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Congress Bharat Jodo Nyaya Yatra) आज प्रयागराज से होकर प्रतापगढ़ में प्रवेश करेगी. यहां गठबंधन के कई नेता जुटेंगे. इसके बाद दोपहर में यात्रा अमेठी के लिए रवाना हो जाएगी.

े्पि
पिे्प

अमेठी/प्रतापगढ़ :कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज प्रयागराज से होकर सुबह 9 बजे प्रतापगढ़ जिले में प्रवेश करेगी. न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. शहर में जगह-जगह राहुल गांधी की होर्डिंग लगाई गईं हैं. दोपहर में यात्रा लालगंज से होकर अमेठी के लिए निकल जाएगी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी चार दिवसीय दौरे पर अमेठी में रहेंगी. अमेठी के बाद यात्रा का अगला पड़ाव रायबरेली होगा. खास बात ये है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव भी अमेठी और रायबरेली में राहुल गांधी के साथ मौजूद रहेंगे.

रविवार को प्रयागराज में थी यात्रा :रविवार को न्याय यात्रा प्रयागराज पहुंची थी. स्वराज भवन से इस यात्रा की शुरुआत हुई थी. इस दौरान सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. कहा कि देश में 73 प्रतिशत आबादी को उनका हक नहीं दिया जा रहा है. भाजपा सरकार केवल अमीरों को बढ़ाने का काम कर रही है.

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चंदौली जिले से होकर यूपी में प्रवेश कर गई थी. आज सुबह यह यात्रा प्रतापगढ़ पहुंचेगी. यहां के बाद अमेठी फिर अगला पड़ाव रायबरेली होगा. अमेठी और रायबरेली की यात्रा में सपा मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. वहीं अमेठी में सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहेंगी.

जारी किया गया पत्र.

पत्र जारी कर किया ऐलान :पूर्व सीएम एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पत्र जारी किया है. इसमें यात्रा में शामिल होने की घोषणा की है. अखिलेश यादव का अमेठी की यात्रा में शामिल होना पार्टी के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा. कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वीकार कर लिया है.

अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं :समाजवादी पार्टी द्वारा जारी पत्र के अनुसार अखिलेश यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को यूपी में सफलता की शुभकामनाएं दी है. अखिलेश यादव ने पत्र में लिखा है कि वे व्यक्तिगत रूप से रायबरेली या अमेठी में शामिल होगें. भारत जोड़ो न्याय यात्रा पीडीए की रणनीति से जुड़ेगी.

यह रहेगा न्याय यात्रा का रूट :कांग्रेस प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 19 फरवरी को प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रतापगढ़ के रामपुर विधानसभा के अठेहा से निकलकर अमेठी विधानसभा में प्रवेश करेगी. अमेठी विधानसभा के ककवा महाराजपुर होते हुए गौरीगंज, गांधी नगर, जायस, फुरसतगंज के रास्ते रायबरेली के लिए प्रस्थान करेगी.

न्याय यात्रा के कोआर्डिनेटर सुशांत मिश्र, पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी, अनिल यादव, अरविन्द कुलवाल के साथ अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल, प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्र, विवेकानंद पाठक कई दिनों से तैयारियों में जुटे थे. अमेठी में यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खासा उल्लास नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें :राहुल गांधी के स्वागत के मूड में नहीं था बनारस! क्या भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कांग्रेस की नैया होगी पार

Last Updated : Feb 19, 2024, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details