उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीआईएससीई का रिजल्ट आज जारी होगा, 25 साल में पहली बार तेज रिजल्ट - CISCE Result 2024

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 7:44 PM IST

Updated : May 6, 2024, 6:24 AM IST

CISCE Result 2024: सीआईएससीई का रिजल्ट कल (6 मई 2024) जारी होगा. इतना तेज रिजल्ट 25 साल में पहली बार जारी किया जा रहा है.

सीआईएससीई का रिजल्ट 6 मई 2024 को जारी होगा
सीआईएससीई का रिजल्ट 6 मई 2024 को जारी होगा (फोटो क्रेडिट: CISCE New Delhi)

CISCE Result 2024: आईसीएसई और आईएससी का रिजल्ट (ICSE and ISC result) सोमवार को जारी होगा. सीआईएससीई ने इसकी सूचना जारी कर दी है. पिछले 25 साल के रेकॉर्ड में यह पहली बार होगा जब सीआईएससीई अपना रिजल्ट एक महीने में जारी करेगा. इससे पहले सीआईएससीई का परीक्षा परिणाम डेढ़ से दो महीने के बीच जारी होता था.

सीआईएससीई अपना रिजल्ट एक महीने में जारी करेगा. (फोटो क्रेडिट: CISCE नई दिल्ली)

आईएससी कन्वीनर माला मेहरा ने बताया कि उनके 25 साल के कॅरियर में यह सबसे तेज रिजल्ट है. सीआईएससीई ने 6 मई को रिजल्ट जारी करने की सूचना वेबसाइट पर जारी कर दी है. सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू हुई थीं. इसमें 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से चार अप्रैल 2024 तक चली. वहीं, 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हुईं और 28 मार्च को समाप्त हो गईं. माला मेहरा ने बताया कि सीआईएससीई के परिणाम सुबह 11 बजे वेबसाइट पर आ जाएंगे.

12वीं से करीब 12 हजार स्टूडेंट्स इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठे थे. (फोटो क्रेडिट: CISCE नई दिल्ली)

राजधानी में 10वीं से 12,661 स्टूडेंट्स और 12वीं से करीब 12 हजार स्टूडेंट्स इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठे थे. उन्होंने बताया कि सीआईएससीई ने अपनी पूरी कॉपी चेकिंग को ऑनलाइन कर दिया है. जिसके सटीक और बेहतर परिणाम सामने आए हैं. उसी का नतीजा है कि सीआईएससीई इस बार एक महीने में ही रिजल्ट घोषित करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पति के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, फिर उसे काटने लगी; आरोपी पत्नी गिरफ्तार


Last Updated : May 6, 2024, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details