मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मातृभूमि की सेवा में छिंदवाड़ा के विक्की ने किए प्राण न्योछावर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जन सैलाब - CHHINDWARA JAWAN Vicky LAST RITES

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 8:01 PM IST

Updated : May 6, 2024, 8:16 PM IST

जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के जवान विक्की पहाड़े शहीद हुए हैं. शहीद विक्की पहाड़े का शव मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचा. जहां अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग चिलचिलाती धूप में इकठ्ठे हुए. शहीद के पांच साल के बेटे ने पिता को मुखाग्नि दी.

CHHINDWARA JAWAN Vicky LAST RITES
मातृभूमि की सेवा में छिंदवाड़ा के विक्की ने किए प्राण न्योछावर (ETV Bharat)

शहीद विक्की पहाड़े की अंतिम विदाई (ETV Bharat)

छिन्दवाड़ा। 5 साल के मासूम आर्या को इंतजार था कि 7 जून को उसके पापा उसके जन्मदिन पर हवाई जहाज और खिलौनों की पोटली लेकर आएंगे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. हेलीकॉप्टर तो आया लेकिन उसमें मासूम के पापा का तिरंगा में लिपटा हुआ शव वापस आया. सेना के प्रोटोकॉल के अनुसार शहीद विक्की का अंतिम संस्कार मंगलवार को छिंदवाड़ा में किया गया. जहां नम आंखों से लोगों ने विक्की को अंतिम विदाई दी.

वायुसेना के जवान पार्थिव शरीर लेकर पहुंचे छिंदवाड़ा (ETV Bharat)

बेटे का जन्मदिन मनाने की इच्छा रह गई अधूरी

4 मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा के जवान विक्की पहाड़ी भी शहीद हो गए. विक्की पहाड़े की बड़ी बहन कविता पहाड़ी ने बताया कि '7 जून को विक्की पहाड़े के 5 साल के बेटे का जन्मदिन है. विक्की पहाड़े 23 मई को छिंदवाड़ा आने वाले थे, क्योंकि बेटे के जन्मदिन की तैयारी जो करनी थी. विक्की की बहन ने बताया कि विक्की के बेटे का जन्म कोविड के समय में हुआ था. इसलिए जन्मदिन का कार्यक्रम धूमधाम से नहीं किया जा सका. अपने बेटे की जन्मदिन की खुशियां मनाने के लिए बड़ा फंक्शन करने की तैयारी थी, लेकिन यह खुशियां अब मातम में बदल गई हैं.'

मुख्यमंत्री ने भी दी विदाई, एक करोड़ रुपए की मिलेगी सहायता

देश के लिए कुर्बान होने वाले छिंदवाड़ा के बेटे को अंतिम विदाई देने मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव भी छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां सीएम मोहन यादव ने विक्की पहाड़े को अंतिम विदाई दी. उसके बाद विक्की की मां और उनकी पत्नी से मुख्यमंत्री मिले. उन्होंने कहा कि देश ने एक वीर जवान को खोया है, लेकिन इस जवान की शहादत बेकार नहीं जाएगी. भारत सरकार आतंकियों से उनके घर में घुसकर बदला लेगी, जो कायराना हरकत की गई है. उसका जवाब दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भी चुनाव आचार संहिता में बंधे हुए हैं. इसलिए सरकार के प्रोटोकॉल के तहत एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाती है. विक्की के परिजनों को वह सहायता राशि मिले, इसके लिए भी चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे.'

शहीद विक्की को दिया गार्ड ऑफ ऑनर (ETV Bharat)

अंतिम दर्शन के लिए चिलचिलाती धूप में उमड़ा जन सैलाब

छिंदवाड़ा के बेटे के अंतिम दर्शन और विदाई देने के लिए इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से विक्की पहाड़े के घर नोनिया करबल और पातालेश्वर मोक्ष धाम तक सड़कों की दोनों तरफ जन सैलाब उमड़ा. शहीद की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर थे. कोई फूल बरसा रहा था, तो कोई भारत माता के जयकारे लगा रहा था. अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए लोग नम आंखों के साथ चिलचिलाती धूप में खड़े रहे.'

पांच साल के बेटे ने दी मुखाग्नि (ETV Bharat)

वायुसेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचा शव, 5 साल के मासूम ने दी मुखाग्नि

जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद विक्की पहाड़े का सैनिक प्रोटोकॉल के साथ दिल्ली से नागपुर एयरवेज लाया गया. जहां से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा हवाई पट्टी में पार्थिव शरीर को वायुसेना के जवानों ने प्रोटोकॉल के तहत अंतिम यात्रा के लिए सजाए गए रथ में रखा गया और छिंदवाड़ा शहर के चौक चौराहा से गुजरते हुए अंतिम यात्रा निकली. पातालेश्वर मोक्ष धाम में 5 साल के मासूम आर्या ने अपने पिता को अंतिम विदाई देते हुए मुखाग्नि दी.

अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

आतंकी हमले में शहीद विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर छिंदवाड़ा पहुंचते ही गूंजे 'भारत मां' के जयकारे

MP का मान बढ़ा गया विक्की, जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ छिंदवाड़ा का लाल

देश के लिए पहले भी छिंदवाड़ा के जवानों ने दी है कुर्बानी

जम्मू कश्मीर के पुंछ में ही 13 जुलाई 2010 को मेजर अमित ठेंगे आतंकियों से मुठभेड़ करते हुए शहीद हो गए थे. वही छिंदवाड़ा के रोहना कला गांव के रहने वाले भारत यदुवंशी 17 जुलाई 2022 को बारामूला में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे. अब एक बार फिर छिंदवाड़ा के बेटे विक्की पहाड़े ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए है.

Last Updated : May 6, 2024, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details