दिल्ली

delhi

Watch : तेलंगाना में भ्रष्ट थी बीआरएस सरकार, कांग्रेस शासन भी कुछ अलग नहीं : नड्डा - Nadda slams congress and brs

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 3:55 PM IST

Nadda slams congress and brs : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना में कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर निशाना साधा. नड्डा ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले के कोठागुडेम में कहा कि हमने बीआरएस शासन के दौरान भ्रष्टाचार देखा है, कांग्रेस सरकार भी उससे अलग नहीं है.

Nadda slams congress and brs
जेपी नड्डा

देखिए वीडियो

कोठागुडेम :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से पांचवें स्थान पर ला दिया है. उन्होंने कहा कि अगले दो साल में हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. नड्डा ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले के कोठागुडेम में भाजपा की एक सार्वजनिक बैठक में भाग लिया.

नड्डा ने कहा कि केंद्र ने 10 साल तक तेलंगाना को हर तरह से मदद की है और इस अवधि में तेलंगाना को दिया जाने वाला करों का हिस्सा तीन गुना बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि सिकंदराबाद और महबूबाबाद रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए धन आवंटित किया गया है.

उन्होंने कहा कि देश में बनी दवाएं दुनिया के देशों में जा रही हैं. यह पता चला है कि एक समय सभी फोन चीन, कोरिया और जापान में बनाए जाते थे, अब मेक इंडिया प्रोग्राम के नाम से भारत में फोन बनाए जाने लगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है और यह अगले पांच साल तक जारी रहेगा. बीजेपी सरकार ने 4 करोड़ घर बनाने के बाद 10 साल में 3 करोड़ और घर बनाने का वादा किया था. नड्डा ने बताया कि मोदी हमेशा गरीबों, किसानों और महिलाओं के बारे में सोचते हैं. आयुष्मान भारत से 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को इलाज मिलेगा. उन्होंने कहा कि भविष्य में पाइपलाइन के जरिये घर-घर गैस की आपूर्ति की जाएगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो देश के विकास के बारे में सोचती है. भाजपा मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बड़े साहस के साथ अनुच्छेद 370 को हटाया है.

उन्होंने आलोचना की कि कांग्रेस सरकार बहुत कमजोर थी और कांग्रेस शासन के दौरान कई घोटाले और भ्रष्टाचार हुए थे. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में पिछली बीआरएस सरकार ने बहुत सारे बुरे काम किए और वह एक भ्रष्ट सरकार थी. लेकिन, तेलंगाना में नई सरकार भी पिछली सरकार से अलग नहीं है.'

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details