दिल्ली

delhi

BJP ने जामयांग सेरिंग नामग्याल को किया दरकिनार, ताशी ग्यालसन को बनाया उम्मीदवार, भारी न पड़ जाए फैसला! - Jamyang Tsering Namgyal

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 29, 2024, 5:17 PM IST

Jamyang Tsering Namgyal Sideline: भारतीय जनता पार्टी ने लद्दाख से जामयांग सेरिंग नामग्याल की जगह ताशी ग्यालसन को अपना उम्मीदवार बनाया है. इससे नामग्याल के समर्थक नाराज हो गए हैं.

Etv Bharat
जामयांग सेरिंग नामग्याल

लद्दाख: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पिछले हफ्ते लेह में लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC) के मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन को अपना उम्मीदवार नामित किया था. बीजेपी के इस कदम से मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल नाराज हो गए हैं. उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ चर्चा करके अगला कदम उठाएंगे.

नामग्याल ने कहा, "मैं बीजेपी के फैसले से हैरान हूं. हालांकि, मैं पार्टी के विशेषाधिकार का सम्मान करता हूं.' इस दौरान नामग्याल ने केंद्र शासित प्रदेश (UT) और यहां के लोगों के विकास के लिए अपने प्रयासों को याद किया.

सेरिंग नामग्याल के समर्थक नाराज
उन्होंने कहा, "मैंने अपना हर दिन लद्दाख के हितों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित कर दिया. एलएएचडीसी कारगिल चुनावों में हमारी सफलता से लेकर लेह पहाड़ी विकास परिषद को बरकरार रखने तक मेरा मानना है कि मैंने क्षेत्र में बीजेपी के प्रभाव को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाई है. हालांकि, बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में ताशी ग्यालसन की घोषणा ने नामग्याल और उनके समर्थकों को निराश कर दिया है.'

नामग्याल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा, ' बीजेपी के फैसले से मेरे समर्थकों में भी हैरान हैं, क्योंकि उन्होंने इसकी आशा नहीं की थी. फिर भी, पार्टी की विचारधारा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है.'

नामग्याल ने ताशी ग्यालसन को दी बधाई
पार्टी का समर्थन हासिल करने के लिए ग्यालसन को बधाई देते हुए नामग्याल ने चेताया. उन्होंने कहा, मैं ताशी ग्यालसन को अपनी शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन यह स्पष्ट है कि पार्टी के कई कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं. ऐसे में बीजेपी का यहां से जीतना मुश्किल होगा.

लोगों में अंसतोष
गौरतलब है कि बीजेपी ने यह कदम लद्दाख की जनता के बीच पनप रहे असंतोष के बीच उठाया है. लोग पहले से ही छठी अनुसूची के तहत संवैधानिक सुरक्षा का विस्तार करने और यूटी को राज्य का दर्जा देने में केंद्र सरकार की विफलता को लेकर नाराज हैं.

वहीं, पूर्व मंत्री चेरिंग दोरजे लाक्रुक ने लोगों के बीच बढ़ती नाराजगी को शांत करने के लिए बीजेपी के फैसले को जिम्मेदार ठहराया. लाक्रुक ने कहा, 'बीजेपी का नामग्याल को दरकिनार करना असंतुष्ट जनता को खुश करने का प्रयास हो सकता है, लेकिन पार्टी के खिलाफ भावनाएं बनी हुई हैं.'

कांग्रेस ने घोषित नहीं किया उम्मीदवार
बता दें कि कांग्रेस ने अभी तक लद्दाख में अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. उसे अपने सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन मिलने की उम्मीद है, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की लद्दाख में कोई खास पकड़ नहीं है.

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने पंजाब के 4 उम्मीदवारों के नाम किए जारी, प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग को लुधियाना से बनाया प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details