राजस्थान

rajasthan

भाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़ बोलीं- केंद्र में आई कांग्रेस तो होगी जौहर की स्थिति - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 9:06 AM IST

Updated : Apr 24, 2024, 11:03 AM IST

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, कोटा में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़ ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आई तो फिर क्षत्राणियों के लिए जौहर करने की स्थिति बन जाएगी.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024

राजस्थान भाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़

जयपुर (कोटा).प्रदेश में दूसरे चरण के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक कुल तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया, जिसमें पीएम ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. वहीं, अब पीएम मोदी की राह पर प्रदेश के नेता भी चल पड़े हैं. इसी कड़ी में अब प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राखी राठौड़ ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसको लेकर वो सुर्खियां में हैं. राखी ने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो फिर से क्षत्राणियों के लिए जौहर करने की स्थिति बन जाएगी. दरअसल, इससे पहले पीएम मोदी ने बांसवाड़ा, भीनमाल और उनियारा में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के दौरान विपक्ष पर तुष्टिकरण और ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया था. साथ ही मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक पुराने बयान का भी जिक्र किया था. वहीं, अब मोदी की राह पर पार्टी के नेता चल पड़े हैं और कांग्रेस पर एकदम से हमलाकर हो गए हैं, जिसकी ताजा बानगी प्रदेश पार्टी प्रवक्ता राखी राठौड़ का बयान है.

जौहर की स्थिति न बन जाए :राखी राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में जिस तरह से तुष्टिकरण और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी थी, ऐसे में अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो फिर राजस्थान में इनका अत्याचार बढ़ जाएगा. अंतत: हम जैसी महिलाओं के सामने जौहर करने की स्थिति होगी. दरअसल, राखी राठौड़ कोटा के दौरे पर रहीं, जहां वो रुपाला के बयान से नाराज राजपूत समाज को समझाने और डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते नजर आईं. इस दौरान उन्होंने समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. वहीं, बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हमें 26 तारीख को मतदान करते वक्त विचारधारा के साथ वोट डालना है. समाज को देखना है कि हमे किस पार्टी के साथ जाना है, एक वो पार्टी जो सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है तो दूसरी वो पार्टी जो सनातन धर्म के खिलाफ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में कोटा के पास छबड़ा में दंगे हुए, जिसका मुख्य आरोपी मुख्यमंत्री निवास पर पार्टी में दिखाई दिया था. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस आरोपियों को संरक्षण देने का काम करती है.

इसे भी पढ़ें -जयराम रमेश बोले- हम राम के पुजारी हैं, व्यापारी नहीं, मोदी विश्वगुरु नहीं 'विष गुरु' हैं - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

राखी राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में साफ साफ लिखा है कि कांग्रेस की सरकार बनी तो एक धर्म विशेष के लिए विशेष कानून लाया जाएगा. कांग्रेस विशेष धर्म को लाभ देने के लिए धर्म के आधार और आर्थिक आधार पर सर्वे करके प्रॉपर्टी का डिस्ट्रीब्यूशन करना चाहती है, ताकि विशेष समाज के बीच उस संपत्ति को बांटा जा सके. राखी ने कहा कि 2004 से लेकर 2014 के बीच जब कांग्रेस की यूपीए सरकार थी तो उस समय 2011 में विशेष विधयक लाया गया था. उस विधेयक में साफ लिखा था कि अगर कभी भी बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक के बीच दंगा होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी बहुसंख्यक समाज की होगी.

इसे भी पढ़ें -मेरी मां का 'मंगलसूत्र' इस देश के लिए बलिदान हो गया: प्रियंका गांधी का पीएम पर पलटवार - Priyanka Attack PM

अगर किसी तरह का कोई विवाद होगा तो कर्रवाई बहुसंख्यकों के खिलाफ होगी. कांग्रेस की ये मंशा वास्तव में खतरनाक है, जबकि दूसरी तरफ मोदी सरकार है जिसने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया. अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं के लिए तीन तलाक कानून लाया. साथ ही अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं को हज पर जाने के नियमों में राहत दी गई.

Last Updated : Apr 24, 2024, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details