उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर 2 पाकिस्तानी और 1 कश्मीरी युवक को पकड़ा, पूछताछ में जुटी एटीएस! - immigration department action

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 6:38 AM IST

भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर पर एटीएस ने 3 संदिग्धों को पकड़ा. इनमें से 2 पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं. मामले को लेकर अफसरों ने चुप्पी साध रखी है. कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

े्पि
िेप

महराजगंज :जिले भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर आव्रजन विभाग 3 संदिग्धों को पकड़ा. इनमें से 2 पाकिस्तानी और जबकि एक जम्मू-कश्मीर का बताया जा रहा है. दो के पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट बरामद किया गया है. जम्मू-कश्मीर के रहने वाले युवक के पास से आधार कार्ड मिला है. तीनों एक बस में सवार थे. संदिग्ध लगने पर टीम ने तीनों को हिरासत में ले लिया. हालांकि इस कार्रवाई के बाद अफसरों ने चुप्पी साध रखी है. वहीं सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एटीएस तीनों को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है.

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की रात सोनौली में आव्रजन विभाग (immigration Department) के कर्मी भारत से नेपाल जाने वाले लोगों की जांच कर रहे थे. एक बस में तीन संदिग्ध युवकों को बैठे देख उनसे पूछताछ की जाने लगी. जांच-पड़ताल में दो युवक पाकिस्तान के निकले. उनके पास से पाकिस्तानी पासपोर्ट मिले. जबकि जम्मू-कश्मीर के एक युवक के पास आधार कार्ड मिला.

पूछताछ में एक ने अपना नाम नासिर जमाल पुत्र कासिम अहमद करालपोल श्रीनगर जम्मू कश्मीर बताया. दूसरे युवक ने अपना नाम मो. अल्ताफ पुत्र खिजार मोहम्मद बताया. वह पाक अधिकृत कश्मीर का रहने वाला है. तीसरे युवक का नाम सैयद गजनीयर पुत्र मोहम्मद सईद है. वह लरकाना पाकिस्तान का बताया जा रहा है. मंगलवार की रात में ही लखनऊ एटीएस तीनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई.

वहीं इस कार्रवाई के बाद अफसरों ने चुप्पी साध रखी है. जिले स्तर पर इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पा रही है. आव्रजन विभाग भी इस तरह की किसी भी कार्रवाई से इंकार कर रहा है. पुलिस भी पुष्टि नहीं कर रही है. एसपी सोमेंद्र मीना ने बताया कि उन्हें इस तरह की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं हैं. हालांकि तीनों युवकों के पकड़े जाने के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें :लखनऊ टू मुंबई विमान में खराबी, यात्रियों ने जमकर किया हंगामा, एयर इंडिया ने पैसेंजर्स को दो दिन बाद का थमाया टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details