राजस्थान

rajasthan

अशोक गहलोत का लोकेश को जवाब, कहा-कौन क्या बोला इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, पीएम के चुनाव प्रचार पर लगे बैन - Ashok Gehlot on OSD allegations

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 25, 2024, 7:09 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 7:22 PM IST

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आयोग को उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगा देनी चाहिए. साथ ही पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा के आरोपों पर गहलोत ने कहा कि ऐसे माहौल में कोई कुछ बोले, तो उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए.

Ashok Gehlot on OSD allegations
Ashok Gehlot on OSD allegations

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोला.

जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला. गहलोत ने कहा कि वह जिस तरीके से अपने भाषण में भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उस पर चुनाव आयोग को तुरंत प्रभाव से पीएम के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. अगर चुनाव आयोग ऐसा करता है, तो ही उसकी निष्पक्षता का पता चलेगा. गुरुवार को जोधपुर में जब उनसे पूछा गया कि आपके पूर्व ओएसडी की ओर से पेपर लीक सहित अन्य मामलों में कई आरोप लगाए हैं और खुलासे किए हैं. इस पर गहलोत ने कहा कि "देश में अभी जो माहौल चल रहा है, उसमें पता नहीं चल रहा है, कौन व्यक्ति किस पार्टी में कब जा रहा है. ऐसे माहौल में कोई कुछ बोले, तो उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए. उस ऑडियो में दम है, जिसमें शेखावत साहब हमारी सरकार गिरा रहे थे, जिसमें अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान शामिल थे. उसका वॉयस सैंपल लेने के लिए एसीबी वाले घूम रहे थे, जो अभी तक नहीं दिया है." गहलोत ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए हथकंडे अपनाए जाते हैं. हम उसकी परवाह नहीं करते हैं. सच्चाई क्या है, वो अलग बात है.

पीएम के पास प्रूफ है क्या ? :पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से अशोक गहलोत सरकार पर पेपर लीक में शामिल होने के आरोप पर पूर्व सीएम ने कहा कि "अगर प्रधानमंत्री के पास इसका प्रूफ है, तो बताएं. बिना प्रूफ के प्राइम मिनिस्टर बोलते रहते हैं. इसमें कोई दम नहीं है. नाम तो किसी का भी ले सकते हैं. पेपर लीक तो गुजरात और यूपी में भी हुए हैं. उन पर प्रधानमंत्री का क्या कहना है ?. गहलोत ने कहा कि अगर पेपर लीक में किसी का हाथ है, तो एक सही व्यवहार होना चाहिए. हमने कार्रवाई की है. लोगों को सस्पेंड किया है, जिनको रिकमेंड किया जाता है, हम उनको ही पॉइंट करते हैं. अगर वह गलती करते हैं, तो हमे उन पर कार्रवाई तो करनी पड़ेगी और हमने की भी है. प्रधानमंत्री बुरी तरह से घबराए हुए हैं. चिंतित हैं. उनसे कुछ भी बुलाया जा सकता है. लाल डायरी भी इसका एक उदाहरण था."

इसे भी पढ़ें-पूर्व सीएम के OSD रहे लोकेश शर्मा ने अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप - Lokesh Sharma On Gehlot

यह आरोप लगाए लोकेश शर्मा ने :पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तत्कालीन विशेष अधिकारी (ओएसडी) रहे लोकेश शर्मा ने बुधवार को जयपुर में प्रेस वार्ता कर फोन टैपिंग के ऑडियो को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोकेश शर्मा ने इशारों-इशारों में बता दिया कि वे जांच एजेंसियों का सामना करने के लिए भी तैयार हैं. इसके अलावा लोकेश शर्मा ने पेपर लीक, ग्रामीण और शहरी ओलंपिक, कोरोना में मेडिकल संसाधन खरीने में हुए भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए. लोकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि इस मामले में वह लगातार हो रही पूछताछ और टॉर्चर से परेशान हो गए थे. उन्हें किसी तरह का सहयोग नहीं मिल रहा था. इसके चलते उन्हें आज मामले की हकीकत बतानी पड़ी.

इसे भी पढ़ें-लोकेश शर्मा के आरोपों पर पीएम ने कांग्रेस को घेरा, कहा- राजस्थान में कांग्रेस का ही पेपर लीक हो गया - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 25, 2024, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details