झारखंड

jharkhand

सेना के जवान की गोली लगने से मौत, जम्मू कश्मीर के निवासी थे करनाल सिंह - Army man commits suicide

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 8, 2024, 7:27 PM IST

Havildar Karnal Singh. रांची के नामकुम सैन्य छावनी में हवलदार करनाल सिंह की गोली लगने से मौत हो गई है. मामले को लेकर थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है.

Havildar Karnal Singh
Havildar Karnal Singh

रांची: सेना के एक हवलदार करनाल सिंह का शव बरामद हुआ है. गोली लगने से मौत होने की बात कही जा रही है. करनाल सिंह जम्मू कश्मीर के रजौरी के रहने वाले थे. वह रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली सैन्य छावनी के 386 आर्मर्ड रेजिमेंट में पोस्टेड थे. घटना रविवार शाम की है. नामकुम पुलिस को सेना की ओर से घटना की जानकारी दी गई.

धारा 302 के तहत नामकुम थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सेना की ओर से जो आवेदन दिया गया है, उसमें लिखा गया है कि उनके हवलदार की गोली लगने से मौत हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करनाल सिंह शादीशुदा थे. वह किसी बात को लेकर कुछ दिनों से तनाव में थे. वह रेजिमेंट में कोत इंचार्ज की ड्यूटी पर थे. आपको बता दें कि सेना के रेजिमेंट में कोत का मतलब होता है आर्म्स रखने वाली जगह. इस जगह की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी होती है. खोजाटोली क्षेत्र में सेना के अलग-अलग कई रेजिमेंट हैं. सेना के स्तर पर भी पूरे मामले की आंतरिक रुप से जांच चल रही है.

आपको बता दें कि सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा अक्सर आत्महत्या किए जाने की खबरें सामने आती हैं. खासकर सीआरपीएफ में इस तरह की घटनाएं ज्यादा देखने को मिलती हैं. लेकिन रांची स्थित सेना के 386 आर्मर्ड रेजिमेंट में हवलदार करनाल सिंह की मौत से गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. क्योंकि सेना में हर जवान की हर गतिविधि पर विशेष नजर रखी जाती है. फिलहाल, आधिकारिक तौर पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details