बिहार

bihar

अमित शाह ने बेगूसराय में समझाया पीएम मोदी को 400 पार सीट से जिताने का मतलब, कांग्रेस और लालू को दी ये चुनौती - Amit Shah Begusarai Rally

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Apr 29, 2024, 5:31 PM IST

Amit Shah Rally in Begusarai : गिरिराज सिंह के लोकसभा क्षेत्र में पर प्रचार करने के लिए खुद गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. उन्होंने मंच से लोगों से अपील की कि इस बार गिरिराज सिंह को भारी अंतर से जिताकर भेजें ताकि अगली बार यहां की सीट पर 'लाल भाई' नामांकन करने से भी घबराएं. तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है देश को दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थ तंत्र बनाने का है. और इंडिया अलायंस का 370 वापस लाने का सपना है उसे तोड़ने का है. पढे़ं पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

अमित शाह का बेगूसराय में संबोधन

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में अमित शाह जमकर गरजे. उन्होंने गिरिराज सिंह के समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह को दिया गया एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए होगा. अमित शाह ने कांग्रेस को जम्मू कश्मीर में 370 को वापस लाने की चुनौती दी और कहा कि ''पुश्तें लग जाएंगी 370 वापस लाने में. जब तक बीजेपी है तब तक जम्मू कश्मीर में इसे कोई वापस नहीं ला सकता.''

''इंडिया अलायंस वाले कहते हैं कि वो जब वापस आएंगे तो ट्रिपल तलाक लाएंगे. मैं देश वासियों से पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में ट्रिपल तलाक रहना चाहिए? ये कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे. अरे लालू जी आपको वापस आना भी नहीं है, और पर्सनल लॉ आना भी नहीं है. पूरे देश में यूसीसी लागू करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी.''- अमित शाह, गृह मंत्री

अमित शाह ने समझाया 400 पार सीट का मतलब : अमित शाह ने बेगूसराय वालों से विनती की और कहा कि जब 300 सीटें देश वासियों ने दी तो हमने 370 हटाया. इस बार 400 सीट दीजिए नरेन्द्र मोदी दुनिया में देश को नंबर वन बनाने का काम करेंगे. मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है देश को दुनिया में नंबर तीन का अर्थ तंत्र बनाना. मोदी जी को तीसरी बार 400 पार सीटों से जीत दिलाने का मतलब आंतकवाद को मुहंतोड़ जवाब देने का है. मोदी जी की तीसरी बार सरकार बनाने का मतलब है पाक प्रेरित आतंकवाद को जड़ से समाप्त कर देने का है.

'गिरिराज ने बेगूसराय के लिए काम किया': अमित शाह ने कहा कि गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी के नेतृत्व में इस क्षेत्र के लिए ढेर सारा काम किया. गंगा पर 6 लेन का पुल बनाने का काम किया. रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज का काम कर रहे हैं. आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है. 5 लाख 75 हजार गरीबों को 5 किलो अनाज गरीबों को नरेंद्र मोदी भेज रहे हैं. उज्ज्वला योजना का गैस सिलेंडर का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है.

''मुझे बेगूसराय वालों पर पूरा भरोसा है कि आप गिरिराज जी को जिताकर भेजेंगे. मैं आप सभी से विनती करने आया हूं कि इनकी जीत इतनी बड़ी, जीत का अंतर इतना ज्यादा हो कि अगली बार कम्यूनिस्ट पार्टी वाले पर्चा भरने से भी घबराएं.''- अमित शाह, गृह मंत्री

'न इंडी अलायंस आएगा न ट्रिपल तलाक हटेगा' : इंडिया अलायंस वाले कहते हैं कि वो जब वापस आएंगे तो ट्रिपल तलाक लाएंगे. मैं देश वासियों से पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में ट्रिपल तलाक रहना चाहिए? ये कहते हैं कि हम वापस आएंगे तो मुस्लिम पर्सनल लॉ लाएंगे. अरे लालू जी आपको वापस आना भी नहीं है, और पर्सनल लॉ आना भी नहीं है. पूरे देश में यूसीसी लागू करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 29, 2024, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details