उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश के गढ़ में अमित शाह ने सपा-कांग्रेस को घेरा, बोले- दो चरण में ही मोदी ने लगा दिया शतक, दूसरी तरफ खाता भी नहीं खुला - Amit Shah public meeting in Etawah

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 10:05 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के गढ़ मैनपुरी और इटावा में थे. इटावा में भाजपा प्रत्याशी प्रो. रमाशंकर कठेरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अमित शाह ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

इटावा :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के गढ़ मैनपुरी और इटावा में थे. इटावा में भाजपा प्रत्याशी प्रो. रमाशंकर कठेरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अमित शाह ने सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया.

अमित शाह ने कहा कि इटावा के क्रांतिकारियों ने देश को आजाद कराया, इसे कौन भुला सकता है. कहा कि दो चरण का मतदान हो गया है. लोगों से पूछा कि, क्या आपको परिणाम पता है? फिर कहा कि दो चरण में ही पीएम मोदी ने शतक लगा दिया. राहुल-अखिलेश का तो खाता भी नहीं खुला. यूपी की 80 सीटें भाजपा जीतेगी.

भाजपा नेता ने कहा कि एक तरफ 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाला इंडी एलायंस है तो दूसरी ओर पीएम मोदी हैं. एक तरफ थाईलैंड छुट्टी मनाने जाने वाले राहुल बाबा हैं तो दूसरी ओर दीपावली के दिन सरहद पर जाकर जवानों के बीच मिठाई खाने वाले मोदी हैं. एक तरफ चार पीढ़ी से गरीबी हटाने के नाम पर शासन करने वाली कांग्रेस है तो दूसरी ओर लोगों को घर, दवा, राशन देने वाले पीएम मोदी हैं.

राम मंदिर पर सपा और कांग्रेस को घेरा

अमित शाह ने सपा को भी घेरा. कहा कि इस चुनाव में एक ओर रामभक्तों पर गोली चलाने वाली सपा है तो दूसरी ओर राममंदिर बनाने वाली भाजपा है. अमित शाह ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा-अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए कि नहीं ? कहा- राहुल और सपा 70-70 साल से निर्माण रोककर बैठी थी. भाजपा ने पांच साल में ही मंदिर बना दिया. अमित शाह सपा पर हमलावर रहे. बोले- इटावा अखिलेश का जिला है. पूछता हूं, आपको और डिंपल भाभी को निमंत्रण मिला था कि नहीं? राहुल से पूछना चाहता हूं, आपको और आपकी माता को निमंत्रण मिला था या नहीं? कहा कि सभी को निमंत्रण भेजा गया था लेकिन ये नहीं गए, क्योंकि ये वोट बैंक खोने से डरते हैं. जिन्होंने कारसेवकों पर गोली चलाई, मंदिर निर्माण रोका, प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए, अब आपको चुनना है कि किसको जिताना है.

बोले-पहले पाकिस्तान से आते थे आलिया, जमालिया

अमित शाह ने देश की सुरझा के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. कहा कि 10 साल में पीएम ने देश को सुरक्षित किया. लोगों के बीच सवाल उठाया कि कश्मीर हमारा है कि नहीं. धारा 370 हटनी चाहिए कि नहीं. शाह बोले- खड़गे कहते हैं कि राजस्थानवालों, यूपी वालों को कश्मीर से क्या लेना. पीएम मोदी ने देश को हमेशा के लिए कश्मीर से जोड़ा, आतंकवाद खत्म किया. पहले पाकिस्तान से आलिया, जमालिया आते थे. बम धमाके करते थे. मोदी सरकार में पाकिस्तान ने पुलवामा में धमाका किया. लेकिन पाकिस्तान भूल गया कि अब मौनी बाबा की सरकार नहीं है. दस दिन में पाक में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की.

सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार में 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बने. 4 करोड़ से ज्यादा घर बने. 10 करोड़ गरीबों को सिलेंडर मिले. 14 करोड़ लोगों को पानी की सुविधा मिली. शाह ने कहा-प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी भाई- बहनों को गारंटी दी है, जब तक भारतीय जनता पार्टी है, आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता. ये मोदी की गारंटी है.

अखिलेश पर तंज- कहा, रात के अंधेरे में लगवा आए कोरोना का टीका

अमित शाह अपनी सभा में कांग्रेस के साथ सपा पर भी बराबर हमलावर रहे. सबको कोरोना का टीका लगा, किसी को पैसा नहीं देना पड़ा. रात को अखिलेश और डिंपल भाभी जाकर टीका लगवा आए. कहा- अखिलेश को शर्म आनी चाहिए, इस पर भी राजनीति करते हो. कहा- सपा और कांग्रेस दोनों परिवारवादी हैं. देश का भला सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. लोगों से पूछा- सपा के गुंडे दिन-रात तांडव करते थे कि नहीं? यूपी से पलायन हुआ था कि नहीं? फिर बोले- योगी ने ऐसा डंडा चलाया कि अब गुंडे पलायन कर रहे हैं. कहा, रमाशंकर बोलने में ढीले हैं, मगर काम मजबूती से करते हैं. इटावा में सड़क बनी. रेलवे स्टेशन बना. शताब्दी ट्रेन मिली. इसके साथ ही 18 हजार घर, 2 लाख 80 हजार शौचालय बने, 2 लाख 22 हजार किसानों को सम्मान निधि मिली. 26 हजार माताओं को पेंशन मिली.

अमित शाह ने कहा कि 9 एयरपोर्ट बन रहे हैं. 12 एयरपोर्ट बन गए हैं. 12 शहरों में मेट्रो बन रही है. सभी राज्य को एक एम्स दिए, यूपी को 2 दिए गए. ये दो शहजादे 2017 में भी आए थे तब सूपड़ा साफ हो गया. इस बार फिर से आए हैं.

कानपुर में शाह ने समझाया, न विरोध करना है, न भितरघात, हर सीट पर बस कमल खिलाना है

जिस तरह हमने उप्र के अंदर साल 2014 और साल 2019 में 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की थी, ठीक वैसे ही इस 2024 के चुनाव का हमारा लक्ष्य यूपी की 80 में से 80 सीटों को जीतने का है. इसलिए न तो प्रत्याशी का विरोध करना है, न ही भितरघात. हर सीट पर बस कमल खिलाना है. रविवार को कानपुर पहुंचे देश के गृहमंत्री यह मंत्र कानपुर-बुंदेलखंड, अवध व बृज क्षेत्र के पदाधिकारियों को दिया. एक निजी होटल में संगठनात्मक बैठक के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह ने तीसरे व चौथे चरण के चुनाव का रोडमैप खींचा. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि अब सोमवार से चुनाव प्रचार चरम पर होगा, इसलिए कमर कस लीजिए कि भाजपा के प्रत्याशी को जीताना है. बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, यूपी के सह प्रभारी संजीव चौरसिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, अनूप अवस्थी, मोहित पांडेय आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्ति दिलाने के लिए मोदी को तीसरी बार बनाएं पीएम: शाह - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : बदायूं में सीएम योगी का सपा पर तंज, बोले- चाचा की उमर हो गई इसलिए बेटे को कर दिया आगे, पहले ही मान ली हार - Yogi Public Meeting In Badaun

Last Updated : Apr 28, 2024, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details