हरियाणा

haryana

अभय सिंह चौटाला को मिली वाई प्लस (Y+) सुरक्षा, धमकियों के बाद सुरक्षा के लिए लगाई थी HC में गुहार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 20, 2024, 4:09 PM IST

Abhay Singh chautala Gets Y Plus security : इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव और हरियाणा के ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला को वाई प्लस (Y+) सुरक्षा दे दी गई है. आपको बता दें कि अभय सिंह चौटाला ने अपनी जान को ख़तरा बताते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जेड प्लस (Z+) सुरक्षा देने को लेकर गुहार लगाई थी जिसके बाद हरियाणा सरकार ने उनकी सुरक्षा का आंकलन करते हुए उन्हें वाई प्लस (Y+) सुरक्षा देने का फैसला किया है.

Abhay Singh chautala Gets Y Plus security Gets Life threat Punjab and haryana Highcourt INLD Leader Nafe Singh rathi
अभय चौटाला को Y+ सिक्योरिटी मिलेगी

चंडीगढ़ :इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव और हरियाणा के ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला को हाईकोर्ट में गुहार लगाने के बाद आखिरकार सुरक्षा मिल गई है. हालांकि उन्होंने अपनी जान पर ख़तरा देखते हुए जेड प्लस (Z+) सुरक्षा की मांग की थी लेकिन उन्हें वाई प्लस (Y+) सुरक्षा दी गई है.

अभय सिंह चौटाला को वाई प्लस (Y+) सुरक्षा :इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की सुरक्षा को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट से कहा कि सीआईडी ने अभय सिंह चौटाला की जान को ख़तरा देखते हुए सिक्योरिटी का आंकलन किया है और उन्हें फिलहाल वाई प्लस (Y+) सिक्योरिटी दी गई है. आपको बता दें इससे पहले अभय सिंह चौटाला के पास जो सुरक्षाकर्मी थे उनकी कोई कैटेगरी नहीं थी.

जेड प्लस (Z+) सुरक्षा मांगी थी :पिछले दिनों इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी को दिनदहाड़े सड़क पर बदमाशों ने गोलियों से भून डाला था. अभय सिंह चौटाला ने अदालत से कहा था कि लंदन के जिस गैंग ने इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के हत्याकांड को अंजाम दिया, उस गैंग से उनकी जान को भी बड़ा ख़तरा है, ऐसे में उन्हें जेड प्लस (Z+) सुरक्षा दी जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पिछले साल भी विदेश से अंजान शख्स ने जान से मारने की धमकियां दी है. पहले उन्होंने हरियाणा सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई थी और फिर उन्होंने सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट का रुख किया था.

क्या है जेड प्लस (Z+) सुरक्षा ? :आपको बता दें कि जेड प्लस (Z+) सुरक्षा को देश में सर्वोच्च श्रेणी की सुरक्षा माना जाता है. जिसे जेड प्लस (Z+) सुरक्षा मिलती है, उसकी सिक्योरिटी के लिए 10 से ज्यादा NSG कमांडो और पुलिस कर्मी समेत 55 ट्रेंड जवान मौजूद रहते हैं. सुरक्षा में मौजूद हर कमांडो मार्शल आर्ट का एक्सपर्ट होता है और आधुनिक हथियार के साथ तैनात होता है. फिलहाल देश में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े चेहरों के पास जेड प्लस (Z+) श्रेणी की सुरक्षा है.

क्या है वाई प्लस (Y+) सुरक्षा ? :जेड (Z) श्रेणी की सुरक्षा के बाद वाई प्लस (Y+) श्रेणी की सिक्योरिटी आती है. इसके सुरक्षा घेरे में 11 सिक्योरिटी ऑफिसर रहते हैं. इसमें ट्रेंड पुलिसकर्मी के साथ 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ शामिल होते हैं.

ये भी पढ़ें :रामपाल माजरा इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त, AAP और JJP पर अभय सिंह चौटाला का बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details