दिल्ली

delhi

'मुझे 101 प्रतिशत भरोसा है, बड़े अंतर से जीतूंगा' बोले नितिन गडकरी - Gadkari on Lok sabha election

By ANI

Published : Apr 19, 2024, 4:29 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 4:55 PM IST

नितिन गडकरी को पूरा विश्वास है कि वे ही चुनाव जीतेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में महाराष्ट्र की नागपुर सीट पर शुक्रवार को मतदान चल रहा है. गडकरी ने कहा कि आज देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है. हर किसी को वोट करना चाहिए. भारत के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को हाईवे मैन के नाम से भी जाना जाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नागपुर: केंद्रीय मंत्री और नागपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने चुनाव जीतने का भरोसा जताया है. नागपुर लोकसभा सीट से नितिन गडकरी चुनावी मैदान में हैं. गडकरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, उन्हें 101 प्रतिशत विश्वास है कि बड़े मार्जिन से वे ही जीतेंगे. इस सीट से महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने गडकरी के खिलाफ कांग्रेस नेता विकास ठाकरे को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में महाराष्ट्र की नागपुर सीट पर शुक्रवार को मतदान चल रहा है. नागपुर नितिन गडकरी का गृह नगर भी है. वोट डालने के बाद गडकरी ने कहा कि 'आज हम लोकतंत्र का पर्व मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर किसी को वोट करना चाहिए. यह हमारी मौलिक जिम्मेदारी है. आप किसी भी उम्मीदवार को वोट कर सकते हैं. लेकिन वोट डालना ज्यादा महत्वपूर्ण है.'

गडकरी को 101 प्रतिशत जीत का भरोसा
मीडिया से बातचीत में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़ जाएगी,इसलिए लोगों को जल्द से जल्द वोट कर लें. गडकरी ने आगे कहा कि बीते 2019 के चुनाव में यहां केवल 54 फीसदी वोट पड़े थे. इस बार हमारा लक्ष्य 75 फीसदी तक वोटिंग करवाने का है.

देश के हाईवे मैन गडकरी
बता दें कि, 2019 के लोकसभा चुनाव में नागपुर सीट से गडकरी को बड़ी जीत हासिल हुई थी. 2019 के चुनाव में नाना पटोले नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे थे. 2019 में जीत का अंतर 2.16 लाख था. जबकि इससे पहले 2014 में यह अंतर 2.84 लाख का था. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं. 2019 में बीजेपी ने महाराष्ट्र की 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें से 23 सीटों पर जीत मिली थी. भारत के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 'हाईवे मैन' के नाम से भी जाना जाता है. गडकरी मोदी मंत्रिमंडल के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री के तौर पर उन्होंने भारत के बुनियादे ढांचे को काफी मजबूत किया. उन्होंने देश में सड़क, हाईवे, पुल निर्माण के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया.

इस बार का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प
बीजेपी ने 2019 में शिवसेना के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. हालांकि, इस बार शिवसेना और एनसीपी दो फाड़ हो चुकी है. दोनों दलों का मुख्य धड़ा इस समय बीजेपी के साथ है. इस बार का लोकसभा चुनाव कई मायनों में काफी दिलचस्प होने जा रहा है. एनडीए ने इस बार के चुनाव में 400 पार का नारा देकर विपक्ष में खलबली मचा दी है. वहीं विपक्ष कई मौकों पर बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर तंज कसती दिख रही है.

ये भी पढ़ें:दिन चढ़ने के साथ-साथ वोटिंग में भी दिख रही रफ्तार, त्रिपुरा में 53 फीसदी से ज्यादा वोटिंग

Last Updated :Apr 19, 2024, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details