कमल फूल का गुल खिलेगा या नहीं, दोनों तरफ क्यों है बेचैनी? एक्सपर्ट से समझिए PM मोदी के बिहार दौरे की इनसाइड प्लानिंग - PM Modi Road Show In Patna

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 9:31 PM IST

Updated : May 11, 2024, 9:46 PM IST

thumbnail
पीएम मोदी के रोड शो और बिहार में कार्यक्रम को लेकर खास बातचीत. (ETV Bharat)

पटना : पटना में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का असर व्यापक होने वाला है. एक तरफ इस रोड शो के बाद होने वाली प्रधानमंत्री की तीन जन सभाओं का असर 10 लोकसभा क्षेत्रोंं पर पड़ेगा. तो वहीं राजनीतिक पंडित यह कह रहे हैं कि इस रोड शो का असर सिर्फ दस ही लोकसभा क्षेत्र पर नहीं बल्कि बिहार के बाकी बचे क्षेत्रों पर भी पडेगा. इस रोड शो की तैयारी को लेकर जितनी बेचैनी भाजपा में है, उससे कहीं ज्यादा बेचैनी राजद में भी है. क्योंकि पीएम मोदी इस रोड शो के माध्यम से लालू यादव को टारगेट करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस 24 घंटे के प्रवास में 10 लोकसभा क्षेत्र को साधेंगे. पहले दिन रोड शो के माध्यम से पटना और पाटलीपुत्र निशाने पर होगा. वहीं दूसरे दिन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में जनसभा करेंगे. इसी दिन बिहार के पांच सीटों पर चुनाव भी है तो निशाना वहां भी रहने वाला है.

राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार कौशलेंद्र प्रियदर्शी कहते हैं कि ये चुनाव प्रधनमंत्री का है, तो जहां उन्हें लग रहा है उनकी जरूरत है, तो वो आ रहें है. हालाकि भाजपा की स्थिति बहुत ठीक नहीं है. ऐसे में पीएम का दौरा भाजपा के मुताबिक ऐतिहासिक है, तो राजद के मुताबिक इसका विपक्ष पर कोई असर नहीं है.

Last Updated : May 11, 2024, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.