ETV Bharat / state

PM मोदी के आगमन को लेकर इन रूटों को कर दिया जाएगा बंद, बड़ी बिल्डिंगों पर होगी जवानों की तैनाती - PM Modi In Patna

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 6:45 PM IST

PM Modi In Patna: 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में रोड शो होने वाला है, जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. यह रोड शो लगभग शाम 6:30 बजे से डाक बंगला से शुरू होते हुए जेपी गोलंबर पर खत्म होगा. लगभग 3:00 बजे से कई रूटों को बंद कर दिया जाएगा.
PM Modi In Patna
PM मोदी के आगमन को लेकर इन रूटों को कर दिया जाएगा बंद (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पटना पहुंचेंगे. जहां रोड शो के माध्यम से प्रधानमंत्री जनता का अभिवादन करेंगे. इसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सिक्युरिटी के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जहां पुलिस अधिकारी और पुलिस बल जगह तैनात किए गए हैं. वहीं, लगभग 3000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें जिला बल, बीएसएपी एवं अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. वहीं, यातायात के कई रूटो में बदलाव किए गए हैं.

इन रूटों को बंद कर दिया जाएगा: बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे. यह रोड शो लगभग शाम 6:30 बजे से डाक बंगला, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य, पिरमुहानी ,साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबारी रोड, बाकरगंज, उद्योग भवन, कारगिल चौक होते हुए जेपी गोलंबर पर खत्म होगा. वहीं, लगभग 3:00 बजे से इन रूटों को बंद कर दिया जाएगा. वहीं, जब तक रोड शो समाप्त नहीं होगा तब तक इन रूटों पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

PM Modi In Patna
PM मोदी के आगमन को लेकर इन रूटों को कर दिया जाएगा बंद (ETV Bharat)

विमान टिकट दिखाकर कर सकेंगे यात्रा: इमरजेंसी सेवा के वाहनों को चलने पर पाबंदी नहीं होगी. जिन यात्रियों का विमान शाम 5 से 7 के बीच में है, उन्हें पटेल नगर होकर जाना होगा. वह 5:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं. वहीं सभी अन्य यात्री 3:00 के बाद पश्चिमी गेट से आएंगे और जाएंगे. उन्हें यात्रा के दौरान विमान का टिकट दिखाना होगा. दोपहर 1:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट की ओर केवल विमान यात्री टिकट दिखा कर जा सकेंगे.

PM Modi In Patna
PM मोदी के आगमन को लेकर इन रूटों को कर दिया जाएगा बंद (ETV Bharat)

मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद: वहीं, पटना जंक्शन से जाने वाले यात्रियों को करबिगहिया छोड़ का इस्तेमाल करना होगा. वहीं दिन मार्गों पर प्रधानमंत्री का रोड शो होगा. उसे मार्ग पर शनिवार की रात 10:00 बजे से लेकर सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक किसी भी बड़े वाहनों एवं मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड पर है. रोड शो के दौरान लगभग 3000 से अधिक पुलिसकर्मी के साथ अतिरिक्त पुलिस बल और रैफ के जवानों को तैनात किया गया है.

PM Modi In Patna
PM मोदी के आगमन को लेकर इन रूटों को कर दिया जाएगा बंद (ETV Bharat)

बिल्डिंगों पर जवानों की तैनाती: वहीं, बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने वाले को सीधा जेल जाना पड़ेगा. हर बड़े-बड़े बिल्डिंगों पर जवानों की तैनाती होगी. सुरक्षा को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने निर्देश दिया है कि होटल के मैनेजर को किसी पर भी संदेह होने पर पुलिस को फौरन सूचना देने होगा. तथा थानों को जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

यात्रियों के सामानों की सघन जांच: वहीं, एयरपोर्ट के अंदर सीआईएसएफ के जवानों को गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. यात्रियों के सामानों की भी सघन जांच की जा रही है. एयरपोर्ट पर तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी. वहीं, एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया है.

इसे भी पढ़े- PM मोदी के रोड शो को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, 51 जगहों पर होगा भव्य स्वागत, BJP कार्यकर्ता उत्साहित - PM Modi Patna Road Show

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.