ETV Bharat / health

गर्मियों में पूरे दिन मेकअप बरकरार रखने के लिए फॉलो करें इन टिप्स को - Summer makeup tips

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 5:32 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 6:40 AM IST

Summer makeup tips : इस गर्मी में फीमेल्स अपने मेकअप को धूप और गर्मी में बिना पिघले पूरे दिन बरकरार रखने के लिए फॉलो करें इन टिप्स को. Summer tips , DIY makeup hacks , makeup tips for females

summer makeup tips for females to beat heat must try diy makeup hacks in summer
फीमेल मेकअप टिप्स - कॉन्सेप्ट इमेज (Pexels ETV Bharat)

हैदराबाद : जो फीमेल ऑफिस जाती हैं और सुंदर भी दिखना चाहती हैं, वो मौसम की परवाह किए बिना मेकअप जरूर करती हैं. अगर आप नियमित मेकअप रूटीन फॉलो करेंगी तो धूप में न सिर्फ मेकअप पिघल जाएगा, बल्कि आपका चेहरा भी बदसूरत दिखने लगेगा. तो, इस गर्मी में अपने मेकअप को धूप और गर्मी में बिना 'पिघले' पूरे दिन बरकरार रखने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें.

  1. इस गर्मी में हैवी फाउंडेशन को बॉय-बॉय कहें. अपने पसंदीदा लिक्विड फाउंडेशन में थोड़ा सा मॉइस्चराइज़र मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं. यह चेहरे को नेचुरल लुक देता है.
    summer makeup tips for females to beat heat must try diy makeup hacks in summer
    कॉन्सेप्ट इमेज (Pexels ETV Bharat)
  2. एक घरेलू सेटिंग स्प्रे बनाएं जो आपके मेकअप को खराब नहीं करेगा. एक स्प्रे बोतल में ताजे पानी में थोड़ा-सा ग्लिसरीन या एलोवेरा जेल मिलाएं. जैसे ही आपका मेकअप पूरा हो जाए, इसे स्प्रे करें.
    summer makeup tips for females to beat heat must try diy makeup hacks in summer
    कॉन्सेप्ट इमेज (Pexels ETV Bharat)
  3. नींबू में मौजूद साइट्रस एसिड आपके होठों को धीरे से एक्सफोलिएट (पपड़ी पड़ना) करता है. बाहर से रंग के विपरीत, यह होठों को अंदर से गुलाबी कर देता है. इसलिए होठों पर नींबू का रस लगाएं.
    summer makeup tips for females to beat heat must try diy makeup hacks in summer
    कॉन्सेप्ट इमेज (Pexels ETV Bharat)
  4. अगर आप खीरा काटकर अपनी आंखों पर लगाते हैं तो आंखों की सूजन और अन्य परेशानियां कम हो जाती हैं. अगर आंखें सूजी हुई महसूस होती हैं तो खीरे के टुकड़ों को कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें और फिर उन्हें आंखों पर लगाने से अच्छे परिणाम मिलेंगे.
    summer makeup tips for females to beat heat must try diy makeup hacks in summer
    कॉन्सेप्ट इमेज (Pexels ETV Bharat)
  5. अपनी त्वचा के रंग के अनुसार अपना ब्रॉन्जर बनाएं. कोको पाउडर, दालचीनी और मक्के के आटे को तब तक मिलाएं जब तक आपको मनचाहा रंग न मिल जाए और इसे गालों, माथे और नाक पर लगाएं.
    summer makeup tips for females to beat heat must try diy makeup hacks in summer
    कॉन्सेप्ट इमेज (Pexels ETV Bharat)
  6. गुलाब जल त्वचा को तरोताजा रखता है. पानी में ताजी गुलाब की पंखुड़ियां डालकर धीमी आंच पर उबालें. एक बार जब पानी कमरे के तापमान (गुनगुना) पर आ जाए तो इसे एक बोतल में भरकर फ्रिज में रखा जा सकता है और आवश्यकतानुसार उपयोग किया जा सकता है. Summer tips , DIY makeup hacks , makeup tips for females
    summer makeup tips for females to beat heat must try diy makeup hacks in summer
    कॉन्सेप्ट इमेज (Pexels ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

Summer Drink Buttermilk : छाछ में इसे मिलाकर पिएं, मिलेगी चमकदार स्किन और हेल्दी बाल

Excessive Anger : हद से ज्यादा गुस्सा इन खतरों को करता है इनवाइट

इस समय की गई एरोबिक-एक्सरसाइज हो सकती है फायदेमंद

Last Updated : Jun 1, 2024, 6:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.