ETV Bharat / entertainment

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने ज्वॉइन की BJP, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात - Rupali Ganguly joins BJP

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 1, 2024, 12:49 PM IST

Updated : May 1, 2024, 1:19 PM IST

Rupali Ganguly
(फोटो- एएनआई वीडियो)

Rupali Ganguly joins BJP: टीवी सीरियल 'अनुपमा' की फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है. पार्टी नेता विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में सदस्यता ली है.

नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'अनुपमा' की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई हैं. उन्होंने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में सदस्यता ली है. इस कार्यक्रम में पार्टी नेता विनोद तावड़े और अनिल बलूनी भी मौजूद थे.

पार्टी में शामिल होने के बाद रुपाली गांगुली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एक्ट्रेस ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'जब मैं विकास के इस 'महायज्ञ' को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए. मुझे आपके आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत है ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं.'

भाजपा में शामिल होने के बाद एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और ज्योतिषी अमेया जोशी ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. जेपी नड्ड ने एक्ट्रेस को गुलदस्ता देकर उनका पार्टी में शामिल किया.

इसी साल मार्च में एक्ट्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने डिजिटल कंटेट क्रिएटर के लिए पीएम मोदी ने अवॉर्ड से सम्मानित किया था. एक्ट्रेस ने इस पल को अपने फैंस संग साझा किया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए रुपाली ने कैप्शन में एक लंबा नोट लिखा है.

उन्होंने अपने सपने के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है, पिछला सप्ताह काफी खास था, 'शब्दों से परे. 8 मार्च 2024 मेरे जीवन के सबसे यादगार दिनों में से एक रहा, जो मुझे हमेसा याद रहेगा. मैं उस दिन को अपने मन में याद करना और उत्साह महसूस करना बंद नहीं करूंगी. यह वह दिन था जब मेरा सपना सच हुआ और वो सपना था- हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी से मिलने का. सच में यह खास पल था. 14 सालों तक मैंने संभवतः इतने बड़े मंच पर उनके साथ मंच साझा करने का जो समय था वो खास था.'

हाल ही में भाजपा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को अपनी पार्टी में शामिल किया. उन्हें हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी में शामिल होने के बाद एक्ट्रेस ताबड़तोड़ रैली कर रही हैं. साथ लोगों के पास जानकर उनकी समस्या के बारे में जानने की कोशिश कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :May 1, 2024, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.