ETV Bharat / bharat

तीसरे चरण की 5 हॉट सीटें, कहीं भाभी-ननद के बीच होगा मुकाबला तो कहीं पूर्व सीएम के बच्चे आमने-सामने - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 1, 2024, 3:40 PM IST

Updated : May 1, 2024, 6:44 PM IST

Lok Sabha Election
लोकसभा चुनाव

Lok Sabha Polls 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों की 95 सीट पर 7 मई को वोटिंग होगी. इस दौरान 1,351उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. इसके साथ अब सबकी नजरें 7 मई को होने वाले तीसरे चरण पर हैं. अगले चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,351 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से आठ उम्मीदवार भी शामिल हैं, जहां चुनाव दूसरे चरण में वोटिंग होनी थी, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (BSP) उम्मीदवार की मौत के बाद इसे तीसरे चरण तक टाल दिया गया था.

इस बीच गुजरात की सूरत सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. तीसरे चरण में 95 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग को कुल 2,963 नामांकन प्राप्त हुए. जांच के बाद इनमें से 1,563 वैध पाए गए. तीसरे चरण में कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है. इनमें गांधीनगर, मैनपुरी,बारामती, शिमोगा और भरूच सीट शामिल हैं.

गांधीनगर से मैदान में होंगे अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. इस सीट पर लंबे समय से बीजेपी का दबदबा रहा है. शाह से पहले बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी इस सीट से सांसद रहे थे. यहां शाह का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार सोनल पटेल से होगा, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की सचिव हैं. 2019 के चुनाव में अमित शाह ने यहां से कांग्रेस उम्मीदवार सीजे चावड़ा को 5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था.

मैनपुरी सीट से ताल ठोकेंगी डिंपल यादव
समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाली मैनपुरी सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कर रही हैं. उन्होंने सपा के कद्दावर नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव में इस सीट से जीत हासिल की थी. सपा ने यहां से एक बार फिर डिंपल यादव को मैदान में उतारा है. उनका मुकाबला बीजेपी के जयवीर सिंह और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के शिव प्रसाद यादव से होगा.

बारामती सीट पर ननद-भाभी के बीच टक्कर
महाराष्ट्र की बारामती सीट पर पवार परिवार का दबदबा रहा है. हालांकि, इस बार यह स्थिति काफी अलग है, क्योंकि शरद पवार के भतीजे अजीत पवार ने उनके खिलाफ बगावत कर दी थी और राज्य में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए. बारामती सीट से शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने सु्प्रिया सुले को टिकट दिया है, जबकि एनसीपी (अजित पवार गुट) ने सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में यहां ननद-भाभी के बीच सियासी मुकाबला होगा.

शिमोगा में पूर्व सीएम के बच्चों के बीच मुकाबला
शिमोगा कर्नाटक की सबसे चर्चित सीटों में से एक है. यहां दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बच्चे आमने-सामने हैं. इस सीट से जहां बीजेपी ने मौजूदा सांसद और दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने पूर्व सीएम दिवंगत एस बंगारप्पा की बेटी गीता शिवराजकुमार को मैदान में उतारा है. इसके अलावा बीजेपी के बागी नेता केएस ईश्वरप्पा भी यहां से मैदान में हैं.

अहमद पटेल की सीट पर चुनाव लड़ेगी AAP
गुजरात की भरूच सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के डेडियापाड़ा विधायक चैतर वसावा का मुकाबला छह बार के मौजूदा सांसद मनसुखभाई वसावा से है. यह उन दो सीटों में से एक है जिसे कांग्रेस ने राज्य में इंडिया अलायंस के पार्टनर के लिए छोड़ी है. इससे पहले कांग्रेस के दिंवगत नेता अहमद पटेल भरूच सीट का प्रतिनिधित्ल करते थे.

यह भी पढ़ें- इसे ही कहते हैं 'वोट परदेशी हो गए', प्रवासी वोटर बिहार की राजनीति के लिए हो सकते हैं 'बड़े फैक्टर', सवाल- उन्हें बूथ तक पहुंचाए कौन?

Last Updated :May 1, 2024, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.