ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023 : 15 वर्षों से छठ कर रही हैं पटना की ट्रांसजेंडर सुमन मित्रा, 31 सूप का देती हैं अर्घ्य

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 6:09 AM IST

सुमन मित्रा
सुमन मित्रा

लोक आस्था का महापर्व छठ का बहुत ही धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि छठी मैया से मांगी हुई मनोकामना जरूर पूरी होती है. तमाम महिलाएं और पुरुष पूरी आस्था से छठ पर्व करते हैं. लेकिन कई ट्रांसजेंडर भी हैं जो पूरी आस्था से छठ महापर्व करती हैं. पटना की ऐसी ही एक ट्रांसजेंडर सुमन मित्रा हैं जो दानापुर में रहती हैं और पिछले 15 वर्षों से छठ कर रही हैं. पढ़ें पूरी खबर..

देखें रिपोर्ट

पटना : लोक आस्था का महापर्व छठ सभी हर किसी के लिए खास है. सभी वर्ग और समुदाय के लोग श्रद्धा और आस्था के साथ भगवान भाष्कर की पूजा करते हैं. उसी तरह ट्रांसजेंडर सुमन मित्रा के लिए भी छठ काफी खास है. इस अवसर पर पूरा परिवार एकजुट होता है और उनके लिए छठ की तैयारी करता है. चाहे प्रसाद बनाना हो या अर्घ्य के लिए सूप तैयार करना, पूरा परिवार उत्साह और भक्ति मय माहौल में हाथ बंटाता है.

15 साल से छठ कर रही हैं सुमन : सुमन मित्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वह बीते 15 वर्षों से छठ महापर्व करते आ रही हैं. कार्तिक छठ के साथ-साथ पिछले कुछ समय से उन्होंने चैत्र छठ भी शुरू कर दिया है. कार्तिक छठ यहां वह अपने पूरे परिवार के साथ घर में मिलजुल कर मानती हैं. वहीं चैत्र छठ महिला विकास निगम और अपने कम्युनिटी के साथियों के साथ मिलकर मानती हैं. सुमन ने बताया कि कार्तिक छठ में वह दानापुर के गंगा घाट में जाकर अर्घ्य देती है.

गंगा में अर्ध्य देती सुमन मित्रा
गंगा में अर्ध्य देती सुमन मित्रा

"नदी में सबसे पहले जाती हूं और सबसे लेट से निकलती हूं. 31 सूप से अर्घ्य देती हूं. परिवार में पांच भाई, दो बहने हैं. सबसे छोटे भाई की शादी नहीं हुई है और बाकी का परिवार और कम्युनिटी के कुछ साथी हैं और सभी के नाम पर कुल 31 सूप का वह अर्घ्य देती हूं."- सुमन मित्रा, छठ व्रती

'साक्षात देव की पूजा होती है' : सुमन ने बताया कि छठ बहुत ही पावन पर्व है और इस पर्व में वह जो देव साक्षात हैं. उनकी पूजा करती हैं. सबसे पहले डूबते हुए सूर्य को षष्ठी के दिन अर्ध्य देकर नमन किया जाता है. कामना की जाती है कि अगले दिन जब निकले तो और तेज प्रकाश के साथ जीवन रोशन करें और फिर सप्तमी को सुबह में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा की जाती है. सनातन परंपरा का यह बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है और उनके परिवार में शुरू से ही छठ महापर्व होते चला आ रहा है.

गंगा घाट पर पूजा करती सुमन
गंगा घाट पर पूजा करती सुमन

माता-पिता की मृत्यु के बाद नहीं हो रही थी छठ पूजा : सुमन ने बताया कि उनके माता-पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई. उनके माता-पिता छठ व्रत किया करते थे और उस समय परिवार में एक अलग रौनक होती थी. माता-पिता के निधन के समय किसी भाई बहनों की शादी नहीं हुई थी. माता-पिता के निधन के बाद जब भी छठ महापर्व आता तो घर में उदासी रहती थी. छठ पर्व खत्म होने के बाद वह गंगा घाट जाकर घंटों बैठती थी और रोती थी. फिर उसके बाद उनकी बहन की शादी हुई और उसके 1 साल बाद बड़े भाई की शादी हुई.

छठ के बाद घरों में सुनाई दी किलकारी : सुमन ने बताया कि उनकी बहन का दो बार और भाभी का एक बार अनचाहा गर्भपात हो गया. सभी बच्चों की किलकारी सुनना चाहते थे, लेकिन नियति कुछ और करती रही. फिर इसके बाद उन्होंने छठ महापर्व करना शुरू किया. आज उनके घर में सभी भाई बहनों के बच्चे हैं और सिर्फ एक भाई की शादी बाकी है. बच्चे काफी नटखट है और जब बच्चों को उनके आसपास खेलते हुए देखते हैं तो उन्हें अपना बचपन याद आता है. बच्चों के साथ समय बिताना ही उनके जीवन का खूबसूरत एहसास होता है.

छठ पूजा करती सुमन
छठ पूजा करती सुमन

छह महीने पहले से शुरू हो जाती है तैयारी :सुमन ने बताया कि छठ महापर्व में इस बार उनके सभी भाई-बहन नहीं आ पा रहे हैं. भाभी इस बार मायके से छठ कर रही है. भाई भी साथ में वही रहेंगे और छठ करेंगे.अन्य भाई बहने सभी यहां आ चुकी हैं और घर बच्चों के चहल-पहल से गुलजार है. छठ को लेकर खरीदारी भी शुरू हो गई है. छठ की तैयारी वह 6 महीना पहले से ही शुरू कर देती हैं. सनातन परंपरा का यह बहुत ही पावन पर्व है और शुद्धता का ख्याल रखते हुए बहुत ही आस्था के साथ वह छठी मैया की आराधना करती हैं.

ये भी पढ़ें :

Chhath Puja 2023 : छठ पूजा की सामग्रियों में एक है अरता पात, जानिए क्यों इसका निर्माण धार्मिक सद्भावना की मिसाल मानी जाती है

Chhath Puja 2023: पटना में छठ पूजा की तैयारी तेज, 100 घाटों का होगा निर्माण, आयुक्त ने सुविधाओं का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.