ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए पूर्व सीएम पर गंभीर आरोप, बोले-अटलजी और शिवराज में जमीन आसमान का अंतर - Bhanu Sharma Allegations On Shivraj

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 5:37 PM IST

Updated : May 15, 2024, 7:57 PM IST

विदिशा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व सीएम शिवराज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने शिवराज पर फर्जी वोटिंग के साथ धन और बाहूबल का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ने अटल बिहारी के साथ हुए चुनाव की भी तुलना की है.

BHANU SHARMA ALLEGATIONS ON SHIVRAJ
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए पूर्व सीएम पर गंभीर आरोप (ETV Bharat)

कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप (ETV Bharat)

विदिशा। कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने बुधवार को विदिशा में प्रेस क्लब संघ कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की. जहां लोकसभा प्रत्याशी भानु शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने के भी आरोप लगाए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और शिवराज सिंह में जमीन आसमान का अंतर है.

शिवराज पर धनबल का गलत इस्तेमाल का आरोप

कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने पूर्व सीएम शिवराज पर सत्ता का दुरुपयोग, धनबल और बाहुबल का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा की मतदान के दौरान जहां निर्वाचन आयोग के अनुसार एक पीठासीन अधिकारी सहित कुल चार मतदान कर्मचारी तैनात रहते हैं, लेकिन यहां पर आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव और जीआरएस को भी घोषित रूप से मतदान केंद्र के अंदर बैठाया गया था. जो फोन लगा लाड़ली बहना योजना बंद करने की धमकी देकर वोट डालने के लिए बुला रहे थे.

BHANU SHARMA ALLEGATIONS ON SHIVRAJ
कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव आयोग में की शिकायत (ETV Bharat)

पूर्व सीएम के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

वहीं दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक फर्जी मतदान कराए जाने के गंभीर आरोप भी कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान पर लगाए हैं. उन्होंने कई मतदान केंद्रों पर बाहर के व्यक्ति द्वारा फर्जी मतदान करने और करवाने की शिकायत भी आयोग से की है. प्रताप भानु शर्मा ने कहा कि 'राज्य निर्वाचन आयोग और केंद्रीय निर्वाचन आयोग को उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है. यदि आयोग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता तो हम न्यायालय की शरण में तमाम तथ्यों और सबूत के आधार पर जाएंगे.'

यहां पढ़ें...

कांग्रेस ने भगवान से की प्रार्थना, मोहन यादव को बनाए रखें मुख्यमंत्री, जानें क्या है वजह

अमित शाह के फॉर्मूले में फेल हुए तीन कैबिनेट मंत्री, मतदान प्रतिशत बढ़ाने में रहे पीछे, क्या इनका भविष्य अब खतरे में?

अटलजी और शिवराज के साथ हुए चुनाव में जमीन आसमान का अंतर

कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि '32 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी के साथ हुए चुनाव में और आज के चुनाव में जमीन आसमान का अंतर है. उस वक्त प्रशासन निष्पक्ष होकर चुनाव कराया करता था. धनबल बाहुबल का इस्तेमाल नहीं होता था. आज की स्थिति में चाल चरित्र और चेहरा भाजपा का बदला चुका है. कई अन्य बिन्दुओं पर भी कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा 32 साल पहले हुए अटलजी के साथ चुनाव और आज शिवराज सिंह चौहान के साथ हुए चुनाव में जमीन आसमान का अंतर है.'

Last Updated :May 15, 2024, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.