ETV Bharat / state

करसोग में मौसम ने बरपाया कहर, गरीब परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ - Thunderstorm Karosg

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 6:11 PM IST

Updated : May 11, 2024, 6:22 PM IST

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है. वहीं, शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तूफान के साथ बारिश देखने को मिली. तूफान और बारिश के साथ कई क्षेत्रों में जान-माल को नुकसान पहुंचा है. तूफान के कारण बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए. करसोग में बीते कल तूफान के कारण एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया.

Rain and Storm in Mandi
करसोग में बारिश और तुफान ने मचाई तबाही (ETV Bharat)

करसोग: मंडी जिले में पांगणा की ग्राम पंचायत मशोगल के भुंडल में देर शाम आए तेज तूफान से रसोई के ऊपर एक विशालकाय पेड़ गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त रसोईघर में पिता-पुत्र खाना बना रहे थे. इसी दौरान तेज तूफान के कारण घर पीछे खड़ा पेड़ उखड़कर सीधा रसोईघर के ऊपर आ गिरा. इस हादसे में 42 वर्षीय नारद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 16 वर्षीय बेटा विनय कुमार घायल हो गया. जिसे प्रथिमक उपचार के लिए करसोग सिविल अस्पताल ले जाया गया.

गनीमत रही कि हादसे के दौरान मृतक की पत्नी पशुओं को चारा डालने के लिए गई थी. वहीं, हादसे के बाद घायल युवक को सिविल अस्पताल करसोग में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है. वहीं, मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. प्रधान ग्राम पंचायत मशोगल मुर्तु देवी ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी, बेटा और एक बेटी छोड़ गया है. मृतक दिहाड़ी मजदूरी करके पेट पालता था और बेहद गरीब परिवार से संबंध रखता था.

Rain and Storm in Mandi
करसोग में रसोईघर पर गिरा पेड़ (ETV Bharat)

प्रशासन ने दी फौरी राहत

नायब तहसीलदार पांगणा रूप लाल ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर हल्का पटवारी को मौके पर भेजा गया. इस दौरान पाया गया कि मकान व रसोई घर पर मोहरु का विशालकाय पेड़ तूफान के कारण गिरा था. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार को 25 हजार की फ़ौरी राहत दी गई है. वहीं, घायल युवक के इलाज के लिए 5 हजार की राहत राशि प्रदान की गई है.

Rain and Storm in Mandi
बारिश और तुफान के चलते उखड़े पेड़ (ETV Bharat)

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

शिमला में शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया. मैदानी इलाकों में भी गर्ज के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में 13 मई तक तूफान व बारिश के आसार हैं. मैदानी इलाकों के साथ साथ मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 12 व 13 मई को आंधी, बारिश का येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया गया है. 14 से 17 मई तक समूचे प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने से गर्मी फिर से कहर बरपाएगी.

Last Updated :May 11, 2024, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.