ETV Bharat / state

अब आर्मी की वर्दी में नजर आएंगे इंदौर निगम के कर्मचारी, कांग्रेस बोली- ये सेना का आपमान - INDORE NAGAR NIGAM ARMY UNIFORM

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 10:20 PM IST

इंदौर निगम प्रशासन ने नगर निगम के रिमुवल टीम के कर्मचारियों को सेना के जवान जैसी वर्दी पहनने के लिए दी है. इसको लेकर बवाच मच गया है. कांग्रेस इसे सैनिकों का अपमान बता रही है, तो वहीं इंदौर मेयर इसके फायदे गिना रहे हैं.

INDORE MUNICIPAL CORPORATION DRESS
इंदौर नगर निगम ने रिमूवल टीम को दी आर्मी के जैसी वर्दी (ETV Bharat)

अब आर्मी की वर्दी में नजर आयेंगे इंदौर नगर निगम के कर्मचारी (ETV Bharat)

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में नगर निगम कर्मचारियों का रौब अब आर्मी की वर्दी से नजर आएगा. दरअसल नगर निगम ने अपने रिमूवल विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए अब आर्मी के रंगरूटों द्वारा पहनी जाने वाली वर्दी दी है. जिसे पहनकर वे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान होने वाले विवाद की स्थिति से अपना बचाव कर सकेंगे.

आर्मी की वर्दी में काम करेंगे कर्मचारी

इंदौर नगर निगम के इस प्रयोग के पीछे ये मानना है कि, इस तरह की वर्दी पहनने से आम जनता में अधिकारियों और कर्मचारियों का अलग प्रभाव पड़ता है. कई बार अतिक्रमण खाली कराते समय विवाद और हाथापाई की स्थिति बन जाती है. तब उस समय कर्मचारियों के इस वर्दी में रहने के कारण कोई अधिकारियों से विवाद और विरोध नहीं कर पायेगा. यही वजह है कि नगर निगम कमिश्नर, शिवम वर्मा ने नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के अधिकारियों और कर्मचारियों को यह वर्दी प्रदान की है. वर्दी पहनने के बाद आज जैसे ही अधिकारी, कर्मचारी सड़कों पर नजर आए तो कांग्रेस ने नगर निगम कर्मचारियों द्वारा आर्मी की वर्दी पहनने पर आपत्ति जताई.

कांग्रेस ने कहा ये सैनिकों का अपमान है

इंदौर नगर निगम के इस पहल का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल का कहना है कि "देश की अस्मिता से जुड़ी आर्मी की वर्दी नगर निगम के कर्मचारियों को पहनाना न केवल सैनिकों का अपमान है बल्कि यह सेना की वर्दी का दुरुपयोग भी है, जिसका विरोध किया जाएगा". हालांकि जब यह मामला गरमाया तो खुद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्पष्ट किया कि "आर्मी के रंगरूटों द्वारा पहने जाने वाली वर्दी सामान्य रूप से कोई भी पहन सकता है, लेकिन वर्दी में आर्मी के चिन्ह अथवा फूल और आर्मी से जुड़े चिन्हों का उपयोग नहीं किया जा सकता है".

ये भी पढ़ें:

चिप मेकिंग में IIT इंदौर की बड़ी छलांग, ओपन सोर्स से बनी स्वदेशी चिप को बडे कॉरपोरेशन से हरी झंडी

मध्य प्रदेश में कचरे से सोना निकालने की तैयारी! भोपाल नगर निगम स्थापित करेगा देश का दूसरा चारकोल प्लांट

इससे निगम कर्मीयों को जान बचाने में मिलेगी मदद

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस पहल के पक्ष में और तर्क देते हुये कहा कि "यह एक अच्छा इनोवेशन है, जिससे रिमूवल की कार्रवाई में नगर निगम को जनता के हमलों से बचने में सहायता मिलेगी". बता दें कि, इंदौर नगर निगम के इस तरह की वर्दी ग्वालियर नगर निगम के अतिक्रमण अमले को भी पहनाई गई थी, जिसके पाजिटिव रिजल्ट सामने आए थे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.